नई दिल्ली. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले अपने दो मॉडलों की कीमत बढ़ा दी है. रेनो ने इस महीने Kiger sub-compact SUV और Triber MPV की कीमत में वृद्धी की है. इसके बाद यह दोनों कारें करीब 30 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं. Renault Kiger अब तक देश में सबसे किफायती sub-compact SUV मानी जाती थी, लेकिन कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसके सर से ये ताज उतर गया. अब Nissan Magnite इस कैटेगरी में सबसे आगे है.
रेनो की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, अब Kiger सब-कॉम्पैक्ट SUV की कीमत इसके एंट्री-लेवल RXE मैनुअल वेरिएंट के लिए 5.79 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. Kiger के बेस वेरिएंट की कीमत पहले 5.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी. जो अब करीब 15,000 रुपए महंगी हो गई है.
ये भी पढ़ें- Maruti की ये कार 5 लाख रु. से कम में ला सकते हैं घर, फीचर्स भी हैं दमदार, जानें डिटेल्स
Magnite बनी सबसे सस्ती sub-compact SUV
रेनो ने पिछले साल फरवरी में किगर एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था. तब इसकी कीमत 5.45 लाख (एक्स-शोरूम) थी, जिसने इसे बाजार में सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बना दिया था। हालांकि, कीमत में वृद्धि के बाद निसान मैग्नाइट 5.76 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है.
निसान मैग्नाइट 5.76 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है.
ये भी पढ़ें- Anand Mahindra ने ट्विटर पर दिया ऐसा जवाब, यूजर की हो गई बोलती बंद, जानें क्या है मामला
RXT EASY-R वेरिएंट हुआ सबसे ज्यादा महंगा
Kiger के 1.0-लीटर RXT EASY-R ऑटोमैटिक डुअल टोन वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 29,000 रुपये बढ़ाए गए हैं. अब इसकी कीमत 8.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. Kiger सबकॉम्पैक्ट SUV के लगभग सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सीवीटी वेरिएंट के साथ 1.0-लीटर आरएक्सजेड एक्स-ट्रॉनिक टर्बो पर सबसे कम 10,960 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसकी कीमत अब 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
ये भी पढ़ें- ये हैं देश में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारें, देखें कौन-कौन है इस लिस्ट में
30 हजार महंगी हुई Triber
वहीं बात करें Triber MPV की, जिसे पिछले साल ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फोर-स्टार रेटिंग मिली थी. इसे भारत की सबसे सुरक्षित 7-सीटर मॉडल में से एक माना जाता है. इसकी कीमत मं काफी बढ़ोतरी हुई है. ट्राइबर कुछ वेरिएंट पर करीब 30,000 रुपये की बढ़ गए हैं. ट्राइबर एमपीवी के बेस वेरिएंट, आरएक्सई ट्रिम को सभी वेरिएंट्स में सबसे कम बढ़ोतरी मिली है. कीमतों को संशोधित करके 5.69 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) करने के बाद अब यह 5.50 लाख से महंगा हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |