Saturday, January 15, 2022
HomeसेहतRemove Wrinkles TIPS:कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे झुर्रियां, बस चेहरे...

Remove Wrinkles TIPS:कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे झुर्रियां, बस चेहरे पर लगाएं ये चीज


Remove Wrinkles TIPS: रिंकल्स और फाइन लाइंस बढ़ती उम्र की निशानी होते हैं, लेकिन कुछ गलत आदतों के चलते ये उम्र से पहले ही अपना असर दिखाने लगती हैं और आप कम उम्र में ही बूढ़े दिखने लगते हैं. इनसे बचने के लिए आप रसोई में मौजूद कुछ चीजों से एंटी-एजिंग फेस पैक (Anti Aging Face Mask) बना सकते हैं, जो चेहरे की झुर्रियां दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं. 

स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चेहरे पर झुर्रियां आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक है खराब लाइफ स्‍टाइल और उल्टा सीधा खान पान. जिसका असर त्‍वचा पर सबसे पहले नजर आता है, फिर वह चेहरे पर झाइयां हों या रिंकल्‍स इन्‍हें हटाना आसान काम नहीं होता. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्‍खों को अपनाकर इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. नीचे जानिए उनके बारे में.

1. अंडे और दही 

  • एक अंडे को तोड़कर एक बाउल में रख लें. 
  • इसे अच्छे से फेंट कर बाउल में रख लीजिए. 
  • इसमें एक बड़ा चम्मच ताजा दही मिलाएं. 
  • इन्हें आपस में मिला लें. 
  • इस मिश्रण की एक समान परत पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
  • इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
  • इसे धोने के लिए ताजे पानी का इस्तेमाल करें. 
  • सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. नारियल तेल और जैतून का तेल 

  • नारियल का तेल और जैतून का तेल बराबर मात्रा में लें. 
  • एक साथ मिलाएं और इस तेल मिश्रण का इस्तेमाल अपनी त्वचा की मसाज करने के लिए करें. 
  • धीरे से मसाज करें और फिर कुछ देर के लिए इसे लगा रहने दें.
  • इसके बाद ताजे पानी से धो लें.
  • इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं.

3. केला

  • एक पका हुआ केला लें. इसका छिलका हटा दें. 
  • इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. 
  • केले के स्लाइस को कांटे की मदद से मैश करें.
  • मैश किए हुए केले से चेहरे और गर्दन पर कुछ देर मसाज करें.
  • फिर इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. 
  • फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें.
  • सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. शहद और अंडे की जर्दी

  • सबसे पहले एक कटोरी लें.
  • इसमें 2 बड़े चम्मच शहद को पानी के साथ मिला लें.
  • अब एक दूसरे बाउल में एक अंडा फेंटें. 
  • फेंटे हुए अंडे को शहद के मिश्रण में मिलाएं. 
  • सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें. 
  • इसके बाद इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं और सूखने दें. 
  • बाद में अपनी त्वचा को ठंडे पानी से धो लें.

Skin Care TIPS: चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, हमेशा यंग रहेगी स्किन, मगर ये सावधानी रखना भी जरूरी

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Causes of wrinkles
  • facial problems
  • How to make face fair झुर्ऱियों का कारण
  • Remove Wrinkles TIPS
  • Skin problem solution
  • Wrinkles removal tips
  • चेहरे की समस्याएं
  • चेहरे को गोरा कैसे बनाएं
  • झुर्रियां हटाने के टिप्स
  • स्किन प्रॉब्लम सॉल्यूशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular