Sunday, April 17, 2022
HomeसेहतRemove Dark Underarms: आलू और नींबू हटा देगा अंडरआर्म्स का कालापन, बस...

Remove Dark Underarms: आलू और नींबू हटा देगा अंडरआर्म्स का कालापन, बस इस तरह करें इस्तेमाल


Remove Dark Underarms: गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग अंडरआर्म्स के कालेपन से परेशान रहते हैं. इसके लिए वे बाजार से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते हैं. इसके बाद भी उन्हें रिजल्ट नहीं मिलता. ऐसे में हम आपके लिए उन दो चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो अंडरआर्म्स के कालेपन से आपको राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. 

अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने वाले उपाय

1. खीरा 
खीरा न सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए भी आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट भी होते हैं, जो कि डार्क स्किन के इलाज के लिए सबसे अच्छे हैं. 

इस तरह करें इस्तेमाल

  1. आपको एक खीरे को कद्दूकस करना होगा या मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें.
  2. फिर इसके रस को छान लें. 
  3. अब एक कॉटन बॉल लें और इसे जूस में डुबोएं.
  4. इसे रोजाना अपने डार्क अंडरआर्म्स पर लगाएं
  5. रोजाना ऐसा करने से न सिर्फ कालापन दूर होगा, बल्कि दुर्गध की समस्या भी दूर होगी.

2. आलू 
सेहत के साथ आलू भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. आलू एसिडिक होते हैं. इनमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. अपनी डार्क स्किन को लाइट करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इस तरह करें इस्तेमाल

  1. इसके लिए आलू के पतले टुकड़े को अपने अंडरआर्म्स पर रगड़ें. 
  2. इसके अलावा आप आलू की प्यूरी भी बना सकते हैं. 
  3. इसके रस को छान लें. 
  4. एक कॉटन बॉल लें और इसे जूस में डुबोएं और अंडरआर्म्स पर लगाएं. 
  5. इसे सूखने दें और फिर गर्म पानी से धो लें.

3. नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल

  1. नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. ये अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने में मदद करता है. 
  2. आप नींबू को काट कर कुछ मिनटों के लिए अंडरआर्म्स पर मसाज करें. 
  3. ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते हैं. 
  4. आप नींबू के रस में थोड़ी सी हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं. 
  5. ये अंडरआर्म्स के कालेपन प्राकृतिक को रूप से दूर करने में मदद करेगा.

Weight Loss Tips: ये छोटे-छोटे दाने घटा देंगे शरीर में जमा फैट, तोंद हो जाएगी खत्म, बस ऐसे करें सेवन

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • cucumber
  • how to clean face
  • How to clean underarms
  • How to remove dark underarms
  • how to take care of skin
  • lemon
  • potato skin अंडरआर्म्स का कालापन
  • remove dark underarms
  • under arm care tips
  • under arm cleaning
  • अंडरआर्म्स कैसे साफ करें
  • आलू त्वचा
  • खीरा
  • चेहरा कैसे साफ करें
  • त्वचा का ख्याल कैसे रखे
  • नींबू
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular