Relationship Tips : यह देखा गया है कि लोग अपने रिश्ते (Relationship) को बनाए रखने के लिए कई बार हमेशा ‘अच्छा’ (Being Nice) बनने की कोशिश करते हैं जिस वजह से उन्हें नुकसान उठाने के साथ और लोगों की अवहेलना भी झेलनी पड़ती है. यह सही है कि आपस में बेहतर व्यवहार होना जरूरी है लेकिन इसके साथ-साथ अपने साथ हो रहे बुरे बर्ताव (Behave) को बताना भी बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार लोग रिश्ते को बचाने के लिए जरूरत से ज्यादा अच्छा बनने की कोशिश करते हैं और आर्टिफीशियल रिलेशनशिप जीने की वजह से अंदर ही अंदर घुटने लगते हैं. तो आइए जानते हैं कि बेहतर रिलेशनशिप के लिए हर वक्त अच्छा बनने की कोशिश आपके रिश्ते पर क्या प्रभाव डालती हैं और इसका दूरगामी असर क्या हो सकता है.
रिश्ते में जरूरत से ज्यादा ‘अच्छा’ बनने की कोशिश का असर
जब आप अधिक अच्छा बनने की कोशिश करते हैं तो कई बार इसकी वजह से आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है. यही नहीं, पार्टनर को आपका व्यक्तित्व भी झूठा लग सकता है. इसके अलावा कई बार जरूरी डिसीजन लेते वक्त आपकी राय को महत्व नहीं दिया जाता. यही नहीं, कई बार तो बड़े-बड़े फैसलों से आपको दूर रखा जाता है. इसके अलावा धीरे धीरे रिश्तों में गलतफहमियां भी पनप सकती है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: उम्र भर के लिए मजबूत रखना हो रिश्ता तो नई शादी में इन बातों का रखें ख्याल
जरूरत से ज्यादा ‘अच्छे’ बनने के नुकसान
अच्छे बनने और जरूरत से ज्यादा अच्छे बनने के बीच के फर्क को पहचाने
रिलेशनशिप में किसी तरह के नुकसान से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप सबसे पहले इस फर्क को पहचानें कि आप रिलेशनशिप में ‘ज्यादा अच्छा’ बन रहे हैं या ‘जरूरत से ज्यादा अच्छे’. तभी आप इस परिस्थिति को समझेंगे और दूर करने की कोशिश करेंगे.
ज्यादा शेयरिंग भी ठीक नहीं
शेयरिंग से मतलब केवल सामान से ही नहीं आपकी बातों से भी है. पर्सनल बातें उन लोगों के साथ शेयर करें, जिसे आप अपना मानते हैं ना कि उन लोगों के साथ जिनके साथ आप अच्छाई का दिखावा करते हैं. वरना बाद में आपको दिक्कत आ सकती है.
ज्यादा विनम्रता से बचें
किसी की गलती को माफ करना अच्छी बात है लेकिन अगर वो बार-बार ऐसा कर रहा है तो तो उसे माफ करना बेवकूफी हो सकती है. ऐसे में अधिक विनम्र बनने की बजाय आप परिस्थिति को समझें और निर्णय लें.
खुद की पर्सनैलिटी को पूरी तरह बदलना भी ठीक नहीं
जब हम प्यार में होते हैं तो हर वैसी चीज करते हैं जो पार्टनर को पसंद है, इस चक्कर में कई बार हम खुद को पूरी तरह बदल देते है और कई बार तो खुद को पहचान भी नहीं पाते. ऐसा ना करें. अच्छे बदलाव ठीक हैं लेकिन अपनी पसंद नापसंद, अपने विचार आदि को बदलना आपको बाद में गिल्टी फील करा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship