Relationship goals: नया साल शुरू होने में अब बस 2 दिन बचे हैं. नए साल पर लोग कुछ ना कुछ रिसोल्यूशन (resolution) लेते हैं ताकि आगे आने वाले साल को वो पिछले से बेहतर बनाया जा सके. करियर की ही तरह आप अपने रिलेशनशिप में भी कुछ गोल्स सेट कर सकते हैं. इससे आप आने वाले साल में पार्टनर के साथ खुशहाल जिंदगी बिता सकेंगे. आइए जानतें हैं कि रिलेशनशिप को और बेहतर बनाने के लिए आपको कौन सी चार आदतें छोड़ने की जरूरत है.
दूसरों से तुलना- क्या आप भी हर बात पर अपने पार्टनर की तुलना दूसरों से करते हैं? अगर आपकी ये आदत है तो नए साल के रिसोल्यूशन में इसे खत्म करने की सोचें. ऐसा करने से पार्टनर (partner) के मन पर आपकी नकारात्मक छवि बनती है. अपने पार्टनर की इज्जत करें और उसके काम की तारीफ किया करें. इससे वो अपना जिंदगी में और बेहतर तरीके से काम करे पाएंगे.
अनदेखा करने की आदत- अगर आपको भी अपनी पत्नी/पति को अनदेखा करने की आदत है तो नए साल के साथ ही इस आदत को बदल दें. पार्टनर को भी आपके साथ और ख्याल की उतनी ही जरूरत होती है जितना की आपको.
मन में अधूरी बात रखना- अगर आप किसी मुद्दे पर सिर्फ इसलिए नहीं बात करना चाहते हैं कि क्योंकि इससे रिश्ते में कड़वाहट बढ़ जाएगी. तो आप गलत करते हैं. बातों को बीच में छोड़ देने और अधूरी बातों को मन में रखने से पार्टनर्स के बीच गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं. अपने गुस्से को काबू में रखने की आदत डालें और पार्टनर की बातों को भी धैर्य के साथ सुनें.
परिवार के बारे में निगेटिव बातें- अगर आपकी आदत है कि हर बात में पार्टनर के परिवार के लोगों की बुराई या फिर नेगेटिव बातें बोलने की तो इस आदत को नए साल में बदल दें. लगातार ऐसा करने से पार्टनर के मन में आपके लिए इज्जत खत्म होने लगती है. पार्टनर के साथ-साथ उसके परिवार को भी पूरे मन से अपनाएं.
Relationship Tips: अपने Partner को लेकर हैं सीरियस? तो इस तरह करें जाहिर
Relationship Tips: क्या आप रिलेशनशिप में जानें की कर रहे हैं जल्दबाजी? ऐसे करें पहचान