Sunday, March 13, 2022
Homeलाइफस्टाइलRelationship Tips: पार्टनर को लाना हो करीब तो ये तरीके आएंगे आपके...

Relationship Tips: पार्टनर को लाना हो करीब तो ये तरीके आएंगे आपके काम


Relationship Tips: नए-नए प्यार (Love) का इजहार करने के बाद कई लोग अपने पार्टनर को खुश (Happiness) करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. शॉपिंग कराने से लेकर महंगे तोहफे देने तक उनकी हर छोटी-बड़ी ख्वाहिश को पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं. लेकिन, कई बार काम की व्यस्तता के चलते आप अपने पार्टनर (Partner) के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और उसे अपनी करीबी का अहसास दिलाने जैसी छोटी चीजों को अवॉयड करने लग जाते हैं.

जादू की झप्पी के बारे में तो अमूमन सभी ने सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने पार्टनर को प्यार से गले लगाना महज एक इमोश्नल जुड़ाव न होकर एक खूबसूरत रिश्ते की नींव भी होता है. दरअसल, कोई भी रिश्ता प्यार और विश्वास पर आधारित होता है. ऐसे में समय निकालकर अपने पार्टनर को दी गई एक जादू की झप्पी आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाने का काम करती है. आइए जानते हैं जादू की झप्पी के फायदों के बारे में.

मजबूत बनता है दिल

जादू की झप्पी देने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी छुपा है. दरअसल, जब आप अपने पार्टनर को प्यार से गले लगाते हैं, तो दिल की धड़कन एक पल के लिए थम सी जाती है. जी हां, इससे दिल की मासंपेशियां काफी मजबूत होती हैं.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: कहीं आपके पार्टनर का चुनाव गलत तो नहीं? ऐसे करें पता

सुरक्षा का एहसास

कई बार जब आपको डर लगता है, तो आप किसी करीबी को कस कर गले लगा लेते हैं. जाहिर है इससे आपको सुरक्षा का एहसास होता है. इसी तरह अपने पार्टनर को भी गले लगाकर आप उन्हें सुरक्षित महसूस करा सकते हैं.

कंट्रोल होगा ब्लड प्रेशर

पार्टनर को जादू की झप्पी देने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है, इसलिए रोज अपने पार्टनर को गले लगाना बीपी को नियंत्रित करने का काम भी करता है.

दूर हो जाएगी थकान

अगर आपका पार्टनर शाम को काम से थक कर घर पहुंचता है, तो आपका प्यार भरा स्पर्श और उसे गले लगाना काफी सुकून भरा एहसास होता है, जिससे उसकी थकान भी चुटकियों में दूर हो जाती है.

मजबूत होगा रिश्ता

अपने पार्टनर को रोज गले लगाने से न सिर्फ आपका रिश्ता मजबूत होता है, बल्कि आपके रिश्ते में पॉजिटिविटी यानी सकारात्मकता भी बरकरार रहती है.

ये भी पढ़ें: लव मैरिज के बाद रिलेशनशिप को झगड़ों से दूर रखने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

सही रहेगा मूड

पार्टनर को प्यार से गले लगाने से शरीर में ऑक्सीटोसिन और सेरोटोनिन हार्मोन की मात्रा में इजाफा होता है, जिससे आप खुशी महसूस करते हैं और आपका मूड भी सही रहता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship



Source link

  • Tags
  • benefits of hug
  • health benefits of hug
  • How to bring your life partner closer
  • hug
  • Relationship Tips
  • relationship tips in hindi
  • strong relationship tips
  • Tips to bring life partner closer
  • गले लगाने के फायदे
  • जादू की झप्पी
  • पार्टनर को करीब लाने के तरीके
  • पार्टनर को गले लगाने के फायदे
  • रिश्तों को मजबूत बनाने के तरीके
  • रोज गले मिलने के फायदे
  • लाइफ पार्टनर को करीब कैसे लाएं
Previous articleJyotish Tips: यदि आप भी लेते है गलत निर्णय तो जानें ज्योतिषी कारण और उपाय
Next articleSmartphone यूजर हो जाएं सावधान! हैकिंग के जरिए हो सकता है आपका डेटा चोरी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Wonder Woman (2017) Film Explained in Hindi Summarized हिन्दी

खुद को शीशे में कैद कर इस एक्ट्रेस ने दिए ऐसे-ऐसे पोज, तस्वीरें देख हिल गए फैंस!