Wednesday, March 16, 2022
Homeलाइफस्टाइलRelationship Tips: अगर नहीं चाहते हैं कि पार्टनर से बिगड़े रिश्ता तो...

Relationship Tips: अगर नहीं चाहते हैं कि पार्टनर से बिगड़े रिश्ता तो उनके सामने न करें ये बातें


Relationship Tips: आमतौर पर हम कुछ लोगों से बहुत ज्यादा करीब होते हैं. अपने दिल की हर छोटी-बड़ी बात उनसे शेयर करने में परहेज नहीं करते हैं. जीवनसाथी (Partner) का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही होता है. जिनसे हम किसी चीज की परवाह किए बिना बड़ी बेबाकी से हर बात साझा (Share) करने से नहीं हिचकिचाते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि आपकी ये आदत कभी-कभी आपके पार्टनर की नाराजगी की वजह (Reason) भी बन जाती है.

दरअसल अपने पार्टनर के सामने दिल का हाल बयां करना गलत नहीं होता है. लेकिन कई बार मजाक-मजाक में की गईं कुछ बातें आपके साथी को हर्ट कर सकती हैं. ऐसे में अगर आपको पार्टनर के सामने बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलने की आदत पड़ जाए. तो यही आदत आपके रिश्ते की कमजोरी भी बन सकती है. तो आइए जानते हैं पार्टनर के सामने किन आदतों को दोहराने से बचना चाहिए.

तलाक की बात करने से बचें

कई बार कपल्स के बीच लड़ाई होने के बाद कुछ लोग गुस्से में तलाक देने की धमकी देने लगते हैं. हालांकि आपके बार-बार ऐसा करने पर उन्हें लगने लगता कि अब आप उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं. आपकी बातें आपके पार्टनर को काफी बुरी लग सकती हैं. जिसका असर निश्चित रूप से आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है. इसलिए मजाक में भी अपने पार्टनर से कभी तलाक देने की बात न कहें.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पुरुषों की इन 8 आदतों की वजह से महिलाएं बना लेती हैं उनसे दूरी, जरा रहें सतर्क

पुराने प्यार से न करें तुलना

कुछ कपल्स एक-दूसरे के इतने करीब होते हैं कि अपने एक्स की बातें भी आपस में शेयर करने से नहीं हिचकिचाते हैं. हालांकि ऐसे में कभी मजाक में भी अपने पार्टनर की तुलना एक्स से न करें. आपके पार्टनर को आपकी ये आदत काफी हर्ट कर सकती है.

गुड लुकिंग दिखने के लिए न डालें दबाव

अपने पार्टनर पर गुड लुकिंग और स्मार्ट दिखने के लिए दबाव डालने से बचें. अक्सर अपने साथी के लुक्स पर कमेंट करने के कारण उनके दिल में आपके लिए प्यार कम होने लगता है.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: कहीं आपके पार्टनर का चुनाव गलत तो नहीं? ऐसे करें पता

बातों को न करें अनदेखा

अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ बात कर रहा है, तो उनकी बातों को भूलकर भी नजरअंदाज ना करें. बेशक बात बहुत जरूरी ना हो, लेकिन उनकी बातों को तवज्जो देने से उनके मन में आपके लिए प्यार और बढ़ जाता है.

Tags: Lifestyle, Relationship



Source link

  • Tags
  • happy relationship
  • how to keep partner happy
  • Relationship Tips
  • relationship tips in hindi
  • पार्टनर को खुश कैसे रखें
  • पार्टनर को खुश रखने के तरीके
  • पार्टनर से क्या बातें नहीं करनी चाहिए
  • रिलेशनशिप टिप्स
  • रिश्ते को मजबूत बनाने के टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

‘बच्चन पांडे’ के रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार को सता रहा ये डर, कह दी ये बात

भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप में उत्तर कोरिया की जगह लेगा चीन