Relationship Tips: आमतौर पर हम कुछ लोगों से बहुत ज्यादा करीब होते हैं. अपने दिल की हर छोटी-बड़ी बात उनसे शेयर करने में परहेज नहीं करते हैं. जीवनसाथी (Partner) का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही होता है. जिनसे हम किसी चीज की परवाह किए बिना बड़ी बेबाकी से हर बात साझा (Share) करने से नहीं हिचकिचाते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि आपकी ये आदत कभी-कभी आपके पार्टनर की नाराजगी की वजह (Reason) भी बन जाती है.
दरअसल अपने पार्टनर के सामने दिल का हाल बयां करना गलत नहीं होता है. लेकिन कई बार मजाक-मजाक में की गईं कुछ बातें आपके साथी को हर्ट कर सकती हैं. ऐसे में अगर आपको पार्टनर के सामने बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलने की आदत पड़ जाए. तो यही आदत आपके रिश्ते की कमजोरी भी बन सकती है. तो आइए जानते हैं पार्टनर के सामने किन आदतों को दोहराने से बचना चाहिए.
तलाक की बात करने से बचें
कई बार कपल्स के बीच लड़ाई होने के बाद कुछ लोग गुस्से में तलाक देने की धमकी देने लगते हैं. हालांकि आपके बार-बार ऐसा करने पर उन्हें लगने लगता कि अब आप उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं. आपकी बातें आपके पार्टनर को काफी बुरी लग सकती हैं. जिसका असर निश्चित रूप से आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है. इसलिए मजाक में भी अपने पार्टनर से कभी तलाक देने की बात न कहें.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पुरुषों की इन 8 आदतों की वजह से महिलाएं बना लेती हैं उनसे दूरी, जरा रहें सतर्क
पुराने प्यार से न करें तुलना
कुछ कपल्स एक-दूसरे के इतने करीब होते हैं कि अपने एक्स की बातें भी आपस में शेयर करने से नहीं हिचकिचाते हैं. हालांकि ऐसे में कभी मजाक में भी अपने पार्टनर की तुलना एक्स से न करें. आपके पार्टनर को आपकी ये आदत काफी हर्ट कर सकती है.
गुड लुकिंग दिखने के लिए न डालें दबाव
अपने पार्टनर पर गुड लुकिंग और स्मार्ट दिखने के लिए दबाव डालने से बचें. अक्सर अपने साथी के लुक्स पर कमेंट करने के कारण उनके दिल में आपके लिए प्यार कम होने लगता है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: कहीं आपके पार्टनर का चुनाव गलत तो नहीं? ऐसे करें पता
बातों को न करें अनदेखा
अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ बात कर रहा है, तो उनकी बातों को भूलकर भी नजरअंदाज ना करें. बेशक बात बहुत जरूरी ना हो, लेकिन उनकी बातों को तवज्जो देने से उनके मन में आपके लिए प्यार और बढ़ जाता है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Lifestyle, Relationship