Jobs
oi-Pallavi Kumari
नई दिल्ली, 07 नवंबर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का संशोधित रिजल्ट जारी हो गया है। राजस्थान बोर्ड ने आंसर-की पर आपत्तियों के बाद सोमवार (06 दिसंबर) को संसोधित रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जारी किया गया है। रीट लेवल 2 परीक्षा का के पहले जारी किए रिजल्ट में दिक्कत थी, जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ती जताई थीं। वहीं रीट लेवल-1 की परीक्षा में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
असल रीट लेवल परीक्षा-2 में अंग्रेजी भाषा के ‘J’ सीरीज प्रश्न संख्या 74 उत्तर के साथ गड़बड़ी पाई गई थी। उत्तर में A और C के स्थान पर B और C था। इसी प्रश्न के उत्तर के बाद K,L,M संशोधित परिणाम जारी किया गया है। इसके अलावा लेवल 1 बी.एड और बीएसटीसी/डी.एल.एड के लिए योग्य उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम भी जारी किए हैं।
जानिए कैसे चेक करें रीट रिजल्ट 2021?
-रीट रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए सबसे पहले reetbser21.com पर जाएं।
-इस वेबसाइट पर रीट रिजल्ट 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 पर क्लिक करें
-यहां पर क्रेडेंशियल दर्ज करें
-रीट परिणाम स्कोर कार्ड डाउनलोड करें
-एक कॉपी डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें।
– लेवल 1 के परीक्षा परिणाम में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी अधिक जानकारी के लिए reetbser21.com पर जाएं।
English summary
REET Revised Result 2021 declared at reetbser21.com all you need to know
Story first published: Tuesday, December 7, 2021, 11:08 [IST]