स्मार्टफोन की दुनिया में दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 Lite लॉन्च की है. दावा किया गया है कि यह कंपनी की सबसे हल्की स्मार्टवॉच है. यह केवल 35 ग्राम की ही है. इस घड़ी को आइवरी, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.
स्मार्टफोन की दुनिया में दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 Lite लॉन्च की है. दावा किया गया है कि यह कंपनी की सबसे हल्की स्मार्टवॉच है. यह केवल 35 ग्राम की ही है. इस घड़ी को आइवरी, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.
Redmi Watch 2 Lite रेडमी की एक लेटेस्ट और एडवांस स्मार्टवॉच है. स्मार्टवॉच का डिस्प्ले 1.55 इंच का है जिसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. इसकी लंबाई और चौड़ाई में 41.2 मिमी x35.3 एमएम और मोटाई 10.7 एमएम है.
घड़ी में मल्टी सिस्टम स्टैंडअलोन जीपीएस दिया गया है जो चार प्रमुख ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम – जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और बीडीएस का सपोर्ट करता है. यूजर्स Xiaomi Wear, Xiaomi Wear Lite ऐप का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन पर इस सभी डेटा को ट्रैक कर सकते हैं.
Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच में सेफ्टी फीचर्स के बारे में कंपनी का कहना है कि इसे पानी के अंदर और शॉवर में इस्तेमाल के लिए 5ATM तक वाटर रेजिस्टेंट के साथ पेश किया गया है. इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल के साथ वेदर अलर्ट फीचर भी मिलता है.
Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच को वेबसाइट mi.com के अलावा Mi Home store, अमेजन इंडिया (Amazon India), रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) और कंपनी के रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है. इसकी सेल 15 मार्च से बजे शुरू होगी.
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया है जो बजट प्राइस में ज्यादा हेल्थ फीचर्स वाली घड़ी की तलाश कर रहे हैं. Redmi Watch 2 Lite की कीमत 4,999 रुपये है. डिवाइस को Mi Fitness App या Xiaomi Wear जैसी एप्लीकेशन्स के साथ पेअर किया जा सकता है.