Tuesday, November 16, 2021
HomeगैजेटRedmi Note 11T 5G भारत में 30 नवंबर को होगा लॉन्च, ये...

Redmi Note 11T 5G भारत में 30 नवंबर को होगा लॉन्च, ये होंगे फोन के स्पेसिफिकेशन्स!


Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन भारत में 30 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान Xiaomi सब-ब्रांड ने सोमवार को किया। इस नए Redmi Note फोन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह Redmi Note 11 का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि चीन में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। लॉन्च तारीख के अलावा, रेडमी नोट 11टी 5जी स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी लॉन्च से पहले सामने आई है। यह स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आएगा और इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद होगी।
 

Redmi Note 11T 5G India launch date

Redmi India ने सोमवार को ट्वीट पोस्ट करते हुए Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख का ऐलान किया है। ब्रांड ने लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेजे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, Mi.com वेबसाइट पर रेडमी नोट 11टी 5जी फोन को टीज़ करते हुए एक वेबपेज भी बनाया गया है।
 
रेडमी नोट 11टी 5जी स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G का सक्सेसर होगा, जो कि जुलाई  महीने में लॉन्च किया गया था। इस नए फोन को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि यह Redmi Note 11 का रीबैज्ड वर्ज़न होगा, जिसे Xiaomi ब्रांड Redmi ने हाल ही में चीन में लॉन्च किया था। इसे ग्लोबल मार्केट में Poco M4 Pro 5G के रूप में भी रीब्रांडेड किया गया था।  

टिप्सटर का दावा है कि रेडमी नोट 11टी 5जी फोन 6 जीबी रैम + 128 जीबी व 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ-साथ 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसके अलावा, फोन को लेकर अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि यह तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में आएगा, जिसका नाम एक्वामरीन ब्लू, मैट ब्लैक और स्टारडस्ट व्हाइट।
 

Redmi Note 11T 5G specifications (expected)

रेडमी नोट 11टी 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन का ऐलान करना अभी रहता है। हालांकि, शाओमी द्वारा बनाए गए नए वेबपेज के जरिए यह खुलासा होता है कि यह मॉडल Redmi Note 10T 5G की तुलना में तेज प्रोसेसर, तेज चार्जिंग, हाई-रिफ्रेश रेट और अपग्रेडिड कैमरा से लैस होगा।

टिप्सटर ईशान अग्रवाल की साझेदारी में 91Mobiles की रिपोर्ट में Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी दी गई है। स्मार्टफोन को लेकर कहा गया है कि 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज इसका बेस वेरिएंट होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम + 128 जीबी व 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मिलेगा। इसके अलावा, फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसका नाम होगा एक्वामरीन ब्लू, मैट ब्लैक और स्टारडस्ट व्हाइट। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा जिसके साथ 8 जीबी तक की LPDDR4X रैम मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।  

फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक की होगी। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 



Source link

  • Tags
  • redmi
  • Redmi Note 11
  • redmi note 11t 5g
  • redmi note 11t 5g price
  • Xiaomi
  • रेडमी
  • रेडमी नोट 11टी 5जी
  • रेडमी नोट 11टी 5जी कीमत
  • रेडमी नोट 11टी 5जी स्पेसिफिकेशन
  • शाओमी
RELATED ARTICLES

इसे लिपस्टिक मत समझ बैठना! Huawei ला रही है अनोखे ईयरबड्स, 17 नवंबर को होंगे लॉन्च

अपने फोन में इस तरह से बंद करे ऐड ट्रैकिंग, फालतू विज्ञापनों से मिल जाएगा छुटकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Poppy Playtime in Squid Game : Android Game | Shiva and Kanzo Gameplay

Bigg Boss 15: दो खेमे में बटे शो के कंटेस्टेंट्स एक दसरे की मुश्किलें बढ़ाने में नहीं आ रहे हैं बाज

बाग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में इमाम उल हक की हुई वापसी