Xiaomi के चार नए प्रोडक्ट्स कंपनी के 9 फरवरी के अपकमिंग इवेंट में लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें दो स्मार्टफोन Redmi Note 11 और Redmi Note 11S, एक स्मार्टटीवी Xiaomi Smart TV X43 और एक स्मार्ट वियरेबल Redmi Smart Band Pro शामिल हैं। Xiaomi Central की एक रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 11S को तीन मेमोरी कन्फिग्रेशन में लॉन्च किया जाएगा जिसमें 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट्स शामिल होंगे। Redmi Note 11S के 6GB + 64GB बेस वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये बताया गया है। जबकि रेडमी नोट 11एस के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये बताई गई है।
Redmi Smart Band Pro की कीमत को लेकर भी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है। हालांकि, यह कंपनी की ओर से अधिकारिक कीमत नहीं है लेकिन Redmi Note 11S के पिछले लीक्स में सामने आए प्राइस इस नई रिपोर्ट से मेल खाते हैं। इसलिए बहुत अधिक संभावना है कि लेटेस्ट लीक में सामने आई कीमतें सही साबित हो सकती हैं। भारत में Redmi Smart Band Pro की कीमत 5,000 रुपये बताई गई है। लॉन्च के समय कंपनी इसे 2,999 रुपये के इंड्रोक्टरी प्राइस पर लॉन्च कर सकती है। इसलिए रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो का इफेक्टिव प्राइस 3000 रुपये से भी कम होने वाला है। रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो के फीचर्स में AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है जो इस प्राइस सेगमेंट इसे काफी खास बनाता है क्योंकि ऐसे फीचर्स इस प्राइस पर अक्सर नहीं पाए जाते हैं।
यहां पर ध्यान देने योग्य बात है कि कंपनी ने पिछले साल Redmi Note 10 Pro को इसी प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया था। जबकि सीरीज के उस मॉडल में कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स जैसे Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर, ऑटोफोकस के साथ 5MP टेलीमैक्रो कैमरा, 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और रियर ग्लास पैनल जैसे फीचर्स दिए गए थे। अब अगर Redmi की इस अपग्रेडेड Redmi Note 11 सीरीज की प्राइसिंग देखें तो यह उतना प्रभावित नहीं करती है।