Xiaomi Redmi Note 11 sale: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी के नए स्मार्टफोन Redmi Note 11 की बिक्री आज से ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) पर शुरू हो रही है. यह फोन तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने रेडमी नोट 11 फोन की बिक्री पर विशेष छूट ऑफर की है. अमेजन (Amazon) पर इस रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन (Redmi Note 11) को शानदार छूट पर खरीदा जा सकता है.
कैसे मिलेगा डिस्काउंट
रेडमी 11 सीरीज के स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. कंपनी ने 4GBRAM+ 64GB Storage क्षमता वाले फोन की कीमत 12,499 रुपये है. 6GBRAM+ 64GB स्टोरेज क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 13,499 और 6GBRAM+ 128GB स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई. है. इन फोन की खरीद पर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
यह भी पढ़ें- भारत में जल्द लॉन्च होंगे iQOO 9 Series के स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत
Redmi Note 11 Specifications
रेडमी नोट 11 फोन में 90Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है. इसमें 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 33 वॉट प्रो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का AI Quad कैमरा सेटअप लगाया गया है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का मेक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
:#RedmiNote11 goes on Sale @ 12PM, tomorrow.
Available at:
4GB+64GB ➡️ ₹12,499*.
6GB+64GB ➡️ ₹13,499*.
6GB+128GB ➡️ ₹14,999*.We are all set to deliver an #11on10 performance.
Are you?https://t.co/Is2C61x1Wy pic.twitter.com/6Q0MZdgb8X
— Redmi India (@RedmiIndia) February 10, 2022
रेडमी का यह फोन 6nm Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB/ 6GB RAM और 64GB/ 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. फोन में 5000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च हो सकता है Redmi Note 11E Pro स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास
Redmi Note 11S Smartphone
Redmi Note 11S की शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है. फोन के शुरूआती मॉडल में 6GB RAM और 64GB स्टोरेज क्षमता दी गई है. 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये का है और 8GB + 128GB मॉडल 17,499 रुपये है. इन फोन की बिक्री अमेजन पर 21 फरवरी से होगी.
Redmi Note 11S में भी एक 6.43-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन की बैक पर चार कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा एक 108MP का HM2 सेन्सर है. इस फोन में 5000mAh बैटरी दी हुई है. यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Amazon, Mobile Phone, Redmi, Smartphone, Xiaomi Redmi