Redmi Note 11 स्मार्टफोन के लॉन्च को Redmi India के ट्विटर हैंडल द्वारा कंफर्म किया गया है। पोस्ट में जानकारी दी गई है कि Redmi फोन Redmi Note 11S के साथ 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि रेडमी इस दिन पूरी रेडमी नोट 11 सीरीज़ को लॉन्च करेगी या फिर केवल रेडमी नोट 11 को।
इन दो स्मार्टफोन के अलावा, शाओमी कंपनी अगले हफ्ते दो नए प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। यह दो प्रोडक्ट हैं- Redmi Smart Band Pro और Redmi Smart TV X43। रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो को पिछले साल रेडमी नोट 11 सीरीज़ के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। रेडमी स्मार्ट टीवी में 43 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसके साथ 4के रिजॉल्यूशन मिलेगा। रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स43 में HDR और डॉल्बी विज़न सपोर्ट मिलता है। यह Android TV पर काम करता है।
Redmi Note 11, Redmi Note 11S price in India (expected)
पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 11 फोन के बेस मॉडल की कीमत 13,999 रुपये या फिर 14,499 रुपये होगी। टिप्सटर का दावा था कि Redmi Note 11S स्मार्टफोन की कीमत भारत में 16,999 रुपये या फिर 17,499 रुपये से शुरू होगी। बता दें, रेडमी नोट 11 की कीमतें नई है, जबकि रेडमी नोट 11एस की कीमत की जानकारी इससे पहले भी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी नोट 11एस की कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू होगी, जो कि फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत होगी। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है।