Sunday, February 6, 2022
HomeगैजेटRedmi K50, K50 Pro और K50 Pro+ में मिलेंगे स्नैपड्रैगन और मीडियाटेक...

Redmi K50, K50 Pro और K50 Pro+ में मिलेंगे स्नैपड्रैगन और मीडियाटेक प्रोसेसर!


Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन्स चीन में सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किए गए हैं, जिसमें तीनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है। रेडमी के50 स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि के50 प्रो और के50 प्रो प्लस स्मार्टफोन क्रमश: मीडियाटेक डायमेंसिटी 8000 और मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होंगे। Xiaomi कंपनी Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। माना जा रहा है कि Spring Festival के बाद लॉन्च किया जाए।

Digital Chat Station के वीबो पोस्ट के अनुसार, Redmi K50 स्मार्टफोन चीन में मॉडल नंबर 22021211RC के साथ सर्टिफाइड हुआ है। जबकि Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ फोन क्रमश: 22041211AC और 22011211C के साथ सर्टिफाइड हुए हैं। रेडमी के50 स्मार्टफोन हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 12  के साथ स्पॉट किया गया था।

टिप्सटर द्वारा पोस्ट में शेयर किए गए स्पेसिफिकेशन से संकेत मिलते हैं कि आगामी रेडमी के50 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8000 प्रोसेसर से लैस होगा। इसी के साथ रेडमी के50 प्रो प्लस फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ लिस्ट है। फिलहाल Redmi ने इन तीन स्मार्टफोन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

पुरानी रिपोर्ट में इशारा मिला था कि कंपनी Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन को Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ से पहले लॉन्च करने की तैयारी में है। यह गेमिंग फोन चीन में Spring Festival के बाद लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नॉर्थ कोरिया से भागना नामुमकिन क्यों है / Why North Korea is the Hardest Country to Escape

क्या जलपरियाँ सच में होती हैं ? – Mystery of Mermaids in Hindi – Are Mermaids Real in Hindi ?

India vs England, U19 World cup Final: भारत 5वीं बार बना वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात