Thursday, November 4, 2021
HomeगैजेटRedmi K40S नहीं बल्कि कंपनी Redmi K50 सीरीज़ को करने वाली है...

Redmi K40S नहीं बल्कि कंपनी Redmi K50 सीरीज़ को करने वाली है लॉन्च!


Xiaomi कंपनी को लेकर खबरें थी कि वह Xiaomi 11T स्मार्टफोन को Redmi K40S के रूप में चीनी मार्केट में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, फ्रेश लीक में संकेत मिले हैं कि कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन के तौर पर Redmi K40S की जगह Redmi K50 सीरीज़ कतार में है। रेडमी के50 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन शामिल होंगे।

Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing कथित तौर पर Redmi K40S के लॉन्च को लेकर इनकार किया है। उन्होंने कथित रूप से MyDrivers को कंफर्म किया है कि रेडमी के40एस फोन नहीं बल्कि कंपनी इन दिनों Redmi K50 लाइनअप पर काम कर रही है। इसके अलावा, जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station ने वीबो पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि रेडमी के40एस फोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर नहीं दिखा है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन चीन में लॉन्च नहीं होगा। इसके अलावा, टिप्सटर ने Xiaomi 12 लाइनअप और Redmi K50 सीरीज़ के लॉन्च का भी इशारा दिया है। उन्होंने जानकारी दी है कि आगामी स्मार्टफोन्स स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होंगे।  

91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Redmi K50 सीरीज़ में Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन शामिल होंगे। आगामी सीरीज़ इस साल के अंत तक चीन में लॉन्च हो सकती है। स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी के50 सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस होंगे। रेडमी के50 और रेडमी के50 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा। रेडमी के50 प्रो प्लस को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

रेडमी के50 में कथित रूप से 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, जबकि रेडमी के50 प्रो फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। रेडमी के50 प्रो प्लस को लेकर कहा जा रहा है कि इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। प्रो प्लस मॉडल में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। अन्य वेरिएंट्स में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Redmi K30S अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जो कि Mi 10T का रीबैज्ड वर्ज़न है। Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro ग्लोबल मार्केट में इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
 

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular