Redmi 10 आज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. ये कंपनी का किफायती फोन होगा, और कहा जा रहा है कि इसे 10,000 रुपये के अंदर ही पेश किया जाएगा. इस फोन को सबसे पहले रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज़ के लॉन्च के समय टीज़ किया गया था, और बाद में सोशल मीडिया के तहत इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई. रेडमी सीरीज़ हमेशा बजट कीमत में पेश की गई है, और माना जा रहा है कि आगे भी ऐसा ही होगा.
Redmi 10 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये 6nm स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएगा, जो कि Snapdragon 680 SoC हो सकता है. रेडमी ने हाल ही में इस चिपसेट को रेडमी नोट 11 में इस्तेमाल किया है.
डिवाइस को लेकर ये भी कंफर्म हुआ है कि ये ‘ultra-fast storage’, के साथ आएगा, जो कि UFS 2.2 हो सकता है. रेडमी द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में देखा गया है कि डिवाइस वॉटरड्रॉर नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
Flipkart पर लाइव हुई माइक्रोसाइट से कंफर्म हुआ कि डिवाइस ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. इस फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. कैमरा ब्लॉक में LED फ्लैश भी मिलता है. Redmi 10 को लेकर कहा जा रहा है कि ये 50-मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ आएगा. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा.
रेडमी के नए फोन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये MIUI 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और ये अलग-अलग RAM वेरिएंट्स के साथ आएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ये Redmi 10C का रिब्रांडेड वेरिएंट हो सकता है, जिसे हाल ही में नाइजीरिया में पेश किया गया है. हालांकि फोन के असल स्पेसिफिकेशंस और कीमत की सही डिटेल को लॉन्चिंग के दौरान ही मालूम होगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Redmi, Tech news, Xiaomi Redmi