नई दिल्ली. Redmi 10 की सेल भारत में आज यानी 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया था. वैसे तो यह कंपनी का बजट फोन है, लेकिन इसमें आपको कई धांसू फीचर्स मिलेंगे. सबसे बड़ी खासियत है इसकी दमदार बैटरी, जो 6000mAh की है.
अगर स्मार्टफोन के अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर वाले इस फोन में 6GB तक RAM है. फोटोग्राफी करने वालों के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. खास बात है कि इस पर ग्राहकों को डिस्काउंट भी मिल रहा है.
जानें क्या है कीमत, कितनी मिल रही छूट
Redmi 10 स्मार्टफोन अभी दो वेरिएंट में आता है. इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. बैंक ऑफर में इसे HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये 1000 रुपये डिस्काउंट पर खरीदा सकेंगे. ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, Mi Home, mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
ये हैं स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.71-inch का IPS LCD पैनल दिया गया है. फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसमें 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. यह Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है.
सुरक्षा का भी ध्यान
यह स्मार्टफन एंड्रॉयड-11 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जिसे 18W फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. फोन में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Smartphone sale, Tech news, Xiaomi Redmi