कांंस्टेबल के 4358 पदों पर भर्ती, बढ़ गई आवेदन की अंतिम तिथि, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
पंजाब पुलिस ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कॉन्स्टेबल की आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब 22 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इससे पहले, आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त, 2021 निर्धारित थी.
अगर आप पुलिस में नौकरी के इच्छुक हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें. बता दें पंजाब पुलिस में कांन्स्टेबल के कुल 4358 रिक्त पद भरे जाने हैं. जिसमें डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर के लिए 2015 पद और आर्म्ड पुलिस कैडर के लिए 2343 पद शामिल हैं.
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) परीक्षा पास होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों को कक्षा 10 यानी मैट्रिक तक पंजाबी विषय में पास होना चाहिए.
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी, 2021 तक कम से कम 18 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
- जनरल कैटेगरी- 1000 रुपये
- पंजाब में पूर्व कर्मचारी के लिए – 400 रुपये
- एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के लिए – 550 रुपये
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, punjabpolice.gov.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
- अब कॉन्स्टेबल के पदों के लिए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया टैब ओपन होगा.
- यहां दिए गए रिक्रूटमेंट पोर्टल के लिंक के माध्यम आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण लिंक
यह भी पढ़ें:
UKPSC Recruitment 2021: RO और ARO के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई