Realme Narzo 50 Launch and price in India: स्मार्टफोन निर्माता रियलमी (Realme) अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 50 लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन 24 मार्च को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. Realme ने हाल ही में भारत में Narzo 50 सीरीज के Narzo 50A और Narzo 50i फोन लॉन्च किए थे. Narzo 50 इस सीरीज का एकदम नया फोन है.
Realme India ने भारत में Realme Narzo 50 की लॉन्चिंग की जानकारी अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है. हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया है. रियलमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बारे में लिखा है Realme Narzo 50- Coming Soon.
यह भी पढ़ें- Noise की शानदार स्मार्टवॉच ColorFit Pulse Grand, हर किसी की कलाई में होगी फिट
इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि नया फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. Realme Narzo 50 के लिए एक इनफार्मेशन पेज भी बना किया गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी Realme Narzo 50 को गेमिंग स्मार्टफोन के रूप में पेश कर रही है.
Our Young Players are ready to welcome a new Narzo with boosted performance!
This time, #FeelThePower on @amazonIN.Stay tuned!
Know more: https://t.co/DAslF4wpKG pic.twitter.com/uAUNkrRlQB— realme (@realmeIndia) February 17, 2022
Realme Narzo 50 के फीचर्स
Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ FHD + रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. फोन के 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ आने की उम्मीद है. बताया गया है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ओएस आधारित रीयलमे यूआई 3.0 पर काम करेगा और हुड के तहत मीडियाटेक हेलियो जी 96 चिपसेट पेश कर सकता है.
Realme Narzo 50 के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी लेंस तथा दो 2MP मैक्रो और डेप्थ शूटर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. फोन के फ्रंट में पंच होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा. इस फोन में 4,800mAh का बैटरी पैक दिया जाएगा जो 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Realme, Smartphone