Realme UK के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीज़र तस्वीर को शेयर किया गया है, जिसके जरिए Realme GT 2 Series special event का ऐलान किया गया है। यह इवेंट फेसबुक और यूट्यूब के जरिए वर्चुअली आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत 20 दिसंबर को 9am GMT (भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30) बजे होगी।
Realme ने फिलहाल इवेंट से जुड़ी सटिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
आपको बता दें, जून महीने में Realme GT 5G फोन को जीटी सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी रियलमी जीटी 2 प्रो स्मार्टफोन से पर्दा उठ सकता है। यह रियलमी का सबसे प्रीमियम फोन हो सकता है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन होगा।
Realme GT 2 Pro price (expected)
हाल ही में लीक में जानकारी मिली थी कि Realme GT 2 Pro फोन की कीमत CNY 4,000 (लगभग 47,600 रुपये) होगी। टिप्सटर का दावा था कि Realme कंपनी इस फोन का स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत CNY 5,000 (लगभग 59,500 रुपये) होगी।
यह फोन भारत में साल 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
Realme GT 2 Pro specifications (expected)
Realme GT 2 Pro फोन में 6.8-इंच WQHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।