Realme Smartphone: Realme ने आज अपनी Realme GT 2 फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर दिया है. सीरीज में वेनिला रीयलमी जीटी 2 और टॉप-एंड रीयलमी जीटी 2 प्रो शामिल हैं. अब तक लॉन्च किए गए रियलमी के अब तक के सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप फोन, नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और रीयलमी जीटी पर अन्य अपडेट लाते हैं. यहां आपको नए Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro के बारे में जानने की जरूरत है.
रियलमी जीटी 2 प्रो (Realme GT 2 Pro)
Realme GT 2 Pro में 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा 6.7-इंच 2K Samsung E4 AMOLED LTPO 2.0 डिस्प्ले पैनल है. यह पैनल गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा प्रोटेक्ट है और इसमें 1000Hz टच सैंपलिंग की सुविधा होगी. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. यह12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. एक नया जीटी मोड 3.0 फोन में जीटी मोड डेस्कटॉप एलिमेंट के साथ-साथ एआई फ्रेम टेक्नोलॉजी 2.0 और कम बिजली की खपत जैसे फीचर लाएगा.
यह भी पढ़ें: Oppo Samsung और Motorola के ये नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए किसमें मिलेंगे क्या फीचर्स
अन्य फीचर्स में NFC, स्टीरियो स्पीकर और Android 12 बेस Realme UI 3.0 शामिल हैं. इसमें 5000mAh की बैटरी और 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट भी है. Realme GT 2 Pro के कैमरा सेटअप में दो 50MP सेंसर शामिल हैं, पहला प्राइमरी सेंसर है जबकि दूसरा 150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर के रूप में काम करता है. एक तीसरा 40X माइक्रो-लेंस सेंसर है जो सेटअप को पूरा करता है. Realme GT 2 Pro चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें पेपर व्हाइट, पेपर ग्रीन, स्टील ब्लैक और टाइटेनियम ब्लू शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Truecaller: कॉल आने से पहले ही ट्रूकॉलर कैसे बता देता है फोन करने वाले का नाम, जानें पूरा गणित
रियलमी जीटी 2 (Realme GT 2)
Realme GT 2 इसके प्रो का ही यह दूसरा वेरिएंट है. इसमें 6.62-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. कैमरों की बात करें तो Realme GT 2 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है. 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी है. Realme GT 2 भी उन्हीं चार कलर वेरिएंट- पेपर व्हाइट, पेपर ग्रीन, स्टील ब्लैक और टाइटेनियम ब्लू में उपलब्ध है. यूजर्स को यहां भी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.
ये भी पढ़ें: UPI Payment: बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई से पैसे ट्रांसफर, ये हैं पूरे स्टेप
कीमत
Realme GT 2 की कीमत RMB 2599 (लगभग 30,541 रुपये) से शुरू होती है जबकि Realme GT 2 Pro की कीमत RMB 3699 (लगभग 43,467 रुपये) से शुरू होती है. दोनों स्मार्टफोन्स के भारत में जल्दी ही लॉन्च होने की उम्मीद है. भारतीय लॉन्च और कीमत के बारे में अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.