Tuesday, January 4, 2022
Homeटेक्नोलॉजीRealme GT 2 Pro आज होगा लॉन्च, दुनिया का ऐसा पहला फोन...

Realme GT 2 Pro आज होगा लॉन्च, दुनिया का ऐसा पहला फोन जिसके कैमरे में मिल रहा है ये फीचर


Realme GT 2 सीरीज के स्मार्टफोन आज (मंगलवार, 4 जनवरी) लॉन्च किए जाएंगे। लाइनअप में vanilla Realme GT 2, Realme GT 2 Pro, Realme GT 2 Master Edition होने की अफवाह है। सीरीज में उन स्मार्टफोनों में से होगी जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी पर काम करेंगे। पिछले महीने, Realme ने तीन वर्ल्ड फर्स्ट इनोवेशन भी पेश किए जो डिजाइन, फोटोग्राफी और कम्यूनिकेशन से संबंधित हैं, Realme GT 2 Pro के 150-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और फिशआई मोड के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ आने की बात की है.

रीयलमी जीटी 2 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर मिलने वाला है. इस सीरीज के तहत 150 डिग्री व्यू को कैप्चर करने वाला दुनिया का पहला फोन दस्तक देगा. पिछले महीने दिसंबर 2021 में रियलमी ने तीन अहम इनोवेशन से पर्दा उठाया था. Realme GT 2 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. साथ ही इसमें 5,000mAh की डुअल सेल बैटरी मिलेगी. इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Realme GT 2 Pro Launch: लॉन्च से पहले जानिए 6.7 इंच की डिस्प्ले के अलावा क्या मिल सकते हैं फीचर्स

वहीं Realme GT 2 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का हो सकता है, जो 150 डिग्री व्यू को को कैप्चर कर सकता है. इस हैंडसेट में फिश आई व्यू भी कैप्चर करने का ऑफ्शन मिलेगा.

Safety Tips: आपके फोन में ही रहेगा सिम लेकिन अपराधी खाली कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट, ये हैं बचने के तरीके

लॉन्च टाइमिंग

Xiaomi 12 सीरीज की लॉन्चिंग चीन में शाम 7:30 बजे CST एशिया (शाम 5 बजे IST) पर होगी। लॉन्च इवेंट को कंपनी की चीन वेबसाइट और वीबो के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. रियलमी द्वारा रेगुलर रियलमी जीटी 2, रियलमी जीटी 2 प्रो और रियलमी जीटी 2 मास्टर एडिशन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.  Realme GT 2 Pro पर बहुत अधिक ध्यान दिया गया है क्योंकि कंपनी द्वारा ही हैंडसेट के प्रमुख स्पेशिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा किया गया है।

ये भी पढ़ें : Lost Android Smartphone: खो गया है एंड्रॉयड स्मार्टफोन, जानिए कैसे खोजें और नहीं मिले तो ऐसे करें डेटा डिलीट



Source link

  • Tags
  • realme
  • realme gt 2
  • realme gt 2 price in india
  • realme gt 2 pro
  • realme gt 2 pro flipkart
  • realme gt 2 pro launch date in india
  • realme gt 2 pro price in china
  • realme gt 2 pro price in india
  • realme gt 2 pro release date
  • realme gt 2 pro specifications
  • realme gt 2 specifications
  • realme gt2 pro price
  • Realme smartphone
  • Upcoming Smartphone
  • अपकमिंग स्मार्टफोन
  • चीन में रियलमी जीटी 2 प्रो कीमत
  • रियलमी
  • रियलमी जीटी 2
  • रियलमी जीटी 2 प्रो
  • रियलमी जीटी 2 प्रो प्राइस इन इंडिया
  • रियलमी जीटी 2 प्रो फ्लिपकार्ट
  • रियलमी जीटी 2 प्रो रिलीज की तारीख
  • रियलमी जीटी 2 प्रो लॉन्च की तारीख
  • रियलमी जीटी 2 प्रो स्पेसिफिकेशन
  • रियलमी जीटी 2 भारत में कीमत
  • रियलमी जीटी 2 स्पेसिफिकेशंस
  • रियलमी जीटी2 प्रो कीमत
  • रियलमी स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular