Realme C35 Smartphone Price: स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी रियलमी (Realme) आज भारतीय बाजार में अपनी C-सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. Realme C35 नाम से नया मोबाइल फोन लॉन्च किया जाएगा. Realme C35 स्मार्टफोन को भारत से पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है. बेहद किफायती दामों वाले इस फोन के बारे में रियलमी का दावा है कि यह एक ऑल-राउंडर फोन होगा, जिसमें बेहतरीन डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया कैमरा क्वालिटी जैसे तमाम एडवांस फीचर्स होंगे.
Realme C35 स्मार्टफोन आज दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर की जाएगी. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया हुआ है. रियलमी सी 35 फोन एक सुपर पावर सेविंग मोड के साथ आएगा. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 पर आधारित होगा.
Realme C35 में कई ‘सीरीज-फर्स्ट’ फीचर्स दिए जाएंगे. रियलमी सी-सीरीज़ के तहत कंपनी एंट्री-लेवल प्राइस सेगमेंट पर मोबाइल फोन लॉन्च करती है. कहा जा रहा है कि रियलमी पहली बार इस सेगमेंट में एक फ्लैगशिप कैमरा एक्सपीरियंस ला रही है. यह फोन दो बेहद ही आकर्षक कलर ग्लोविंग ब्लैक और ग्लोविंग ग्रीन में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- Galaxy Z Fold3 5G पर बचाएं 13,000 रुपये, Samsung दे रहा है ये शानदार ऑफर
Realme C35 के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच की Full HD स्क्रीन दी गई है, जो 2408 x 1080 पिक्सल रेजलूशन और 600 निट्स पीक ब्राइट्नेस से लैस है. इसके साथ 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है. फोन एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दी हुई है. फोन एक ऑक्टा-कोर Unisoc T616 चिपसेट सपोर्ट मिलेगा, जो 6GB LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आएगा.
Realme C35 स्मार्टफोन में 5,000mAh पावर की बैटरी दी गई है. यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन सिंगल चार्ज में फुल डे बैटरी लाइफ के साथ आएगा. जब फोन में बैटरी कम होगी, तो फोन लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करेगा.
फोन का कैमरा
Realme C35 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसका प्राइमरी कैमरा कैमरा 50 मेगापिक्सल है. इसका अपर्चर साइज f/1.8 है. साथ में मैक्रो कैमरा और एक ब्लैक-व्हाइट पोर्टेट लेंस सपोर्ट दिया हुआ है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का AI प्रीमियम सोनी सेंसर दिया हुआ है. इसका अपर्चर साइज f/2.0 है.
Realme C35 कीमत
Realme C35 को थाइलैंड में THB 5,799 में पेश किया गया था. भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 13,500 रुपये बनती है. भारत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन कीमत 13-14,000 रुपये के बीच हो सकती है. 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत करीब 14,500 रुपये हो सकती है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: 5G Smartphone, Flipkart, Mobile Phone, Realme, Smartphone