Wednesday, December 8, 2021
HomeगैजेटRealme C21Y की कीमतों में जल्‍द हो सकती है बढ़ोतरी! जानें नए...

Realme C21Y की कीमतों में जल्‍द हो सकती है बढ़ोतरी! जानें नए प्राइस


स्‍मार्टफोन्‍स की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाना अब कॉमन होता जा रहा है। इसी कड़ी में रियलमी का एक फोन जल्‍द जुड़ सकता है। कहा जा रहा है कि Realme C21Y के भारत में दाम बदल सकते हैं। Realme C21Y को अगस्त के अंत में लॉन्च किया गया था। लॉन्‍चिंग के करीब साढ़े तीन महीने बाद इस स्‍मार्टफोन की कीमतें बढ़ने की बात कही जा रही है। एक इन्‍फ्लूएंसर का दावा है कि अगले कुछ दिनों में Realme C21Y की कीमत में अच्‍छी-खासी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 

91Mobiles ने टेक इन्फ्लुएंसर मुकुल शर्मा का नाम लेते हुए लिखा है कि इस हफ्ते से Realme C21Y की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि इसकी कोई सही तारीख नहीं बताई गई है। लिखा गया है कि डिवाइस की कीमत में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। आने वाले दिनों में Realme C21Y के 3GB + 32GB और 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 10,999 रुपये होगी।

खबर लिखे जाने तक यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और realme.com पर लॉन्च कीमत में लिस्‍टेड है। Realme C21Y को 3GB + 32GB वैरिएंट के साथ 8,999 रुपये और 4GB + 64GB वैरिएंट के साथ 9,999 रुपये में लॉन्‍च किया गया था। 

Realme C21Y एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट से थोड़ा ऊपर आता है। फोन का मेन फीचर इसका UNISOC T610 प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के साथ मार्केट में बहुत कम स्‍मार्टफोन मौजूद हैं। 

बाकी फीचर्स पर नजर डालें, तो फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। 13MP के मेन कैमरा साथ 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्‍सल का ही मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इस तरह यह एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन है। सेल्‍फी के लिए 5MP का लेंस दिया गया है। फोन में डुअल सिम स्‍लॉट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलता है। रियलमी UI 2.0 की लेयर के साथ एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले Realme C21Y में 5000mAh की बैटरी है। 
 



Source link

  • Tags
  • realme
  • Realme C21Y
  • realme c21y new price
  • realme c21y price hike
  • रियलमी
  • रियलमी c21 y
  • रियलमी सी21 वाई
  • रियलमी सी21 वाई न्‍यू प्राइस
  • रियलमी सी21 वाई प्राइस हाइक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular