रियलमी 9i (Realme 9i) भारत में आज (18 जनवरी 2022) लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग 12:30 बजे शुरू होगी, और फोन की कीमत 15,000 रुपये के अंदर पेश किया जाएगा. अगर आप चाहें तो लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. बता दें कि फोन को वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है और यही वजह है कि रियलमी 9i के स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं. रियलमी 9i को यूट्यूब चैनल पर होस्ट किया जाएगा, और इसके अपडेट ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.
रियलमी 9i की कीमत को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे 14,499 रुपये में पेश किया जाएगा, और इसके 6जीबी रैम वेरिएंट को 16,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…
रियलमी 9i में 6.6 इंच का FHD+ IPS LCD पैनल दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, और इसमें 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर के साथ प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसके साथ f/2.0 अपर्चर मिलता है.
इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ 6GB RAM हो सकती है. फोन 128जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. इसके अलावा इसमें 11जीबी तक रैम एक्सटेंड की जा सकेगी. ये फोन रियलमी UI 2.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा.
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए Realme 9i में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C port जैसे ऑप्शन मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |