Wednesday, February 16, 2022
HomeगैजेटRealme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G आज होंगे भारत...

Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G आज होंगे भारत में लॉन्च, यहां देखें लाइवस्ट्रीम


Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। Realme की इस नई स्मार्टफोन सीरीज़ के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी माइक्रोसाइट के जरिए कंफर्म हो गए हैं। रियलमी 9 प्रो प्लस 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Arm Mali-G68 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल वाले Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा से लैस होगा, जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन मौजूद होगा। दोनों ही रियलमी 9 प्रो 5जी और रियलमी 9 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन सनलाइट में आकर Light Shift डिज़ाइन में बदल जाते हैं।
 

Realme 9 Pro 5G, Realme 9 Pro+ 5G event livestream details

Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन आज 16 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को रियलमी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जाएगा। इसके अलावा आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी लॉन्च लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।  
 

Realme 9 Pro 5G, Realme 9 Pro+ 5G price in India (expected)

रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने अपने AMA सेशन के दौरान यूट्यूब पर कंफर्म किया था कि रियलमी 9 प्रो सीरीज़ की कीमत 15,000 रुपये से ज्यादा होगी। इससे पहले सामने आई रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि रियलमी 9 प्रो फोन की कीमत 18,999 रुपये होगी, जबकि रियलमी 9 प्रो प्लस फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये होगी।
 

Realme 9 Pro 5G, Realme 9 Pro+ 5G specifications (expected)

माइक्रोसाइट के अनुसार, रियलमी 9 प्रो प्लस फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Arm Mali-G68 जीपीयू मिलेगा। इसके अलावा, माइक्रोसाइट पर कंफर्म किया गया है कि रियलमी 9 प्रो प्लस फोन में 50 मेगापिक्सल वाले Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा से लैस होगा, जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन मौजूद होगा। हालांकि, माइक्रोसाइट पर रियलमी 9 प्रो के प्रोसेसर और कैमरा की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माइक्रोसाइट से यह पुष्टि होती है कि रियलमी 9 प्रो सीरीज़ 5जी स्मार्टफोन से लैस होगी।

Realme 9 Pro सीरीज़ को दो कलर ऑप्शन में देखा गया है, जो है सनराइज ब्लू और ग्रीन। इसके अलावा, आगामी स्मार्टफोन्स को लेकर कहा जा रहा है कि यह कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ आएंगे, जिसमें सनलाइट में फोन के बैक पैनल का कलर बदल जाएगा।

Realme Indonesia वेबसाइट पर देखा जा सकता है रियलमी 9 प्रो प्लस फोन में 60 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग क्षमता, सुपर एमोलेड डिस्प्ले और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एनएफसी सपोर्ट मिलेगा।

रियलमी ने यह भी कंफर्म किया है कि Realme 9 Pro+ फोन में हार्ट रेट सेंसर मौजूद होगा। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को डबल टैप करके हार्ट रेट सेंसर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

 



Source link

  • Tags
  • realme
  • realme 9 pro
  • realme 9 pro 5g
  • Realme 9 Pro 5G Price in India
  • realme 9 pro 5g specifications
  • realme 9 pro plus 5g
  • Realme 9 Pro Plus 5G Price in India
  • realme 9 pro plus 5g specifications
  • रियलमी
  • रियलमी 9 प्रो 5जी
  • रियलमी 9 प्रो 5जी कीमत
  • रियलमी 9 प्रो 5जी लॉन्च
  • रियलमी 9 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन
  • रियलमी 9 प्रो प्लस 5जी
  • रियलमी 9 प्रो प्लस 5जी कीमत
  • रियलमी 9 प्रो प्लस 5जी भारत लॉन्च
  • रियलमी 9 प्रो प्लस 5जी स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular