Rushlane की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है Realme कंपनी ने “Vehicles, apparatus for locomotion by land, air or water” के तहत अपना ट्रेडमार्क दर्ज कराया है। खास बात यह है कि यह ट्रेडमार्क पेरेंट कंपनी Realme Mobile Telecommunications (Shenzhen) Co Ltd द्वारा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि किसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के ऑटोमोबाइल सेगमेंट में उतरने की खबर आई हो। इससे पहले Apple, Xiaomi, Oppo और यहां तक कि Huawei ब्रांड तक को लेकर खबर आई थी कि यह ऑटोमोबाइल मार्केट में जल्द उतरेंगे।
रिपोर्ट में अंदाजा लगाया गया है कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हिकल के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर सकती है।
फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, तो ऐसे में इस खबर को अफवाह मात्र भी माना जा सकता है।