Friday, October 29, 2021
HomeगैजेटRealme स्मार्टफोन के बाद अब भारत में लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर!

Realme स्मार्टफोन के बाद अब भारत में लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर!


Realme कंपनी स्मार्टफोन के बाद अब जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हिकल सेगमेंट में एंट्री मारने की योजना बना रही है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी ने व्हिकल सेगमेंट में एंट्री करने के लिए ट्रेडमार्क दर्ज कराया है। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें, पिछले कुछ समय से भारत समेत देश-विदेश में इलेक्ट्रिक व्हिकल का क्रेज बढ़ता जा रहा है, भारत में भी कई इलेक्ट्रिक कार व स्कूटर दस्तक दे चुके हैं। इलेक्ट्रिक व्हिकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भी कथित रूप से इस मैदान में उतरने का मन बना लिया है।

Rushlane की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है Realme कंपनी ने “Vehicles, apparatus for locomotion by land, air or water” के तहत अपना ट्रेडमार्क दर्ज कराया है। खास बात यह है कि यह ट्रेडमार्क पेरेंट कंपनी Realme Mobile Telecommunications (Shenzhen) Co Ltd द्वारा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि किसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के ऑटोमोबाइल सेगमेंट में उतरने की खबर आई हो। इससे पहले Apple, Xiaomi, Oppo और यहां तक कि Huawei ब्रांड तक को लेकर खबर आई थी कि यह ऑटोमोबाइल मार्केट में जल्द उतरेंगे।

रिपोर्ट में अंदाजा लगाया गया है कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हिकल के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर सकती है।

फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, तो ऐसे में इस खबर को अफवाह मात्र भी माना जा सकता है।
 



Source link

  • Tags
  • realme
  • realme electric vehicle
  • रियलमी
  • रियलमी इलेक्ट्रिक व्हिकल
RELATED ARTICLES

1 नवंबर से इन Android स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी तो नहीं इस लिस्ट में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular