Realme Smartphone Price in India: रियलमी का दावा है कि वह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. इस मोबाइल फोन को 28 फरवरी को वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया जाएगा. Realme का नया फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन 125W सपोर्ट के साथ आएगा.
हालांकि, कंपनी ने नए स्मार्टफोन और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. इस कार्यक्रम में कंपनी ने Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च का ऐलान किया है. Realme ने 24 फरवरी को Narzo सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की भी बात कही है.
रियलमी का दावा है कि 125W सपोर्ट दुनिया की सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी. रियलमी के एक चार्जर की फोटो पब्लिश की है. यह चार्जर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. टेक एक्सपर्ट कहते हैं कि चार्जर की पावर रेटिंग्स से पता लगता है कि Realme का यह चार्जर 200W आउटपुट के साथ आएगा.
Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन
रियलमी 28 फरवरी को अपना फ्लैगशिप GT 2 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच LTPO ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा. यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड होगा. फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
Realme GT 2 Pro (Image-mikeshouts.com)
Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन की सेल
Realme 9 Pro+ 5G को तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत 24,999 रुपये है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB की कीमत 28,999 रुपये है.
यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इससे 16 फरवरी के दिन लॉन्च किया था. फ्लिपकार्ट पर इन फोन को 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. 3 हजार रुपये के डिस्काउंट के अलावा फोन पर कई और भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Realme, Smartphone