Wednesday, January 5, 2022
HomeगैजेटRealme के अल्ट्रा प्रीमियम फोन GT 2 Pro, GT 2 हुए लॉन्च,...

Realme के अल्ट्रा प्रीमियम फोन GT 2 Pro, GT 2 हुए लॉन्च, मिलेगी 12GB तक RAM, 50MP के 2 कैमरे


रियलमी (Realme) ने अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट (Ultra Premium Segment) में कदम रखते हुए रियलमी GT 2 Pro (Realme GT 2 Pro) को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. रियलमी GT 2 Pro पर कंपनी काफी समय से काम कर रही थी, और इसीलिए ये फोन कुछ धांसू स्पेसिफिकेशंस के साथ आया है. फोन में एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है , और साथ ये फोन स्नैपड्रैगन 9 जेन 1 प्रोसेसर, फ्लैगशिप 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 कैमरा और फास्ट चार्जिंग दी गई है.

चीन के इवेंट में रियलमी ने रियलमी GT 2 के लॉन्च की भी घोषणा की है, जो कि इस सीरीज़ का वनिला वर्जन है. ये उन यूज़र्स के लिए है, जो बेस्ट इन क्लास फीचर को नहीं देखते और कम स्पेसिफिकेशंस में भी खुश रहते हैं.

(ये भी पढ़ें-  बेहद सस्ता हो गया Samsung का 6GB RAM वाला पॉपुलर स्मार्टफोन, मिलेंगे 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी)

Realme GT 2 Pro, Realme GT 2 की कीमत…
रियलमी जीटी 2 प्रो की कीमत CNY 3,899 (करीब 45,800 रुपये), जो कि इसके 8GB+128GB वेरिएंट के लिए है. वहीं इसके 8जीबी, 256जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 4,199 (करीब 49,340 रुपये), और 12GB+256GB मॉडल की कीमत CNY 4,499 (करीब 52,850 रुपये) और आखिर में 12जीबी रैम, 512 जीबी मॉडल की कीमत CNY 4,999 रुपये (करीब 58,800 रुपये) है.

दूसरी तरफ रियलमी GT 2, की बात करें तो इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (करीब 30,530 रुपये), 8जीबी, 256GB की कीमत CNY 2,799 (करीब 32,880 रुपये) और आखिर में 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 (करीब 36,400 रुपये) रखी गई है.

Realme GT 2 Pro में 6.7 इंच का सैमसंग OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 3216 x 1440 पिक्सल है. ये डिस्प्ले LTPO पैनल का इस्तेमाल करता है, जो कि हाई-एंड iPhone 13 Pro मॉडल पर भी होता है. यह परफॉर्मेंस को कंटेंट बेस पर रिफ्रेश रेट को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है. डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से सिक्योर है और 1400 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.

इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर है, जिसे क्वालकॉम ने पिछले साल दिसंबर में पेश किया था. ये अभी एंड्रॉयड फोन के लिए सबसे तेज प्रोसेसर है और 2022 के सभी फ्लैगशिप फोन को पावर देगा. ये फोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 का इस्तेमाल करता है.

(ये भी पढ़ें- 2022 में WhatsApp पर आ सकते हैं ये 5 दमदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)

मिलेगा दमदार कैमरा
कैमरे के तौर पर Realme GT 2 Pro में तीन कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर, 150-डिग्री एरिया के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3-मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप कैमरा का इस्तेमाल किया गया है.

सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल के अंदर 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. पावर के लिए Realme GT 2 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है, और इसमें 65W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है.

Tags: Realme, Tech news



Source link

  • Tags
  • realme
  • realme gt 2
  • realme gt 2 pro
  • realme gt 2 pro 50 megapixel camera
  • realme gt 2 pro best premium phone
  • realme gt 2 pro price
  • realme gt 2 pro price in india
  • realme gt 2 pro specifications
  • tech news hindi
  • रियलमी का नया फोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular