Highlights
- 36वें मुकाबले में बैंगलोर और हैदराबाद आमने-सामने
- राहुल त्रिपाठी और ग्लेन मैक्सवेल पर रहेंगी नजरें
- ड्रीम 11 टीम में फॉलो करें 2-4-2-3 का फॉर्मेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 36वें मुकाबले में इस सीजन की अभी तक की दो मजबूत टीमों का मुकाबला होगा। एक तरफ होगी पॉइंट्स टेबल की दूसरे नंबर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दूसरी तरफ होगी लगातार दो हार के बाद चार मैच जीत कर आई सनराइजर्स हैदराबाद। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। ऐसे में ड्रीम 11 में आप किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं, यह जानना जरूरी है।
बैंगलोर और हैदराबाद की बात करें तो दोनों टीमें अभी तक सिर्फ 2-2 मैच हारी हैं। पांच जीत के साथ आरसीबी के 10 अंक हैं तो हैदराबाद के 6 मैचों के बाद 8 अंक हैं। बैंगलोर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर बोल रहा है। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी और ऐडेन मारक्रम ने भी कई अहम योगदान दिए हैं। गेंदबाजों की बात करें तो बैंगलोर के लिए हेजलवुड ने आते ही बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है। तो हैदराबाद के उमरान मलिक की गति और नटराजन की यॉर्कर से पार पाना बैंगलोर के लिए आसान नहीं होगा।
आज ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, निकोलस पूरन
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, राहुल त्रिपाठी, केन विलियम्सन, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, ऐडेन मारक्रम
गेंदबाज: टी नटराजन, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल
कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल
उपकप्तान: राहुल त्रिपाठी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुडेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियम्सन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऐडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित/वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी. नटराजन।