नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीम को आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) के मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3 विकेट से मात दी. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता टीम की पारी 18.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई. आरसीबी ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. हार के बावजूद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की. श्रेयस ने पारी का 19वां ओवर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) से कराया, जो उनका मुकाबले का इकलौता ओवर भी रहा. मैच के बाद श्रेयस ने इसकी वजह भी बताई.
आरसीबी टीम के लिए खेल रहे श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट झटके. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 28 रन शेरफेन रदरफोर्ड ने बनाए. उनके अलावा शाहबाज अहमद ने 20 गेंदों पर 3 छक्कों से सजी 27 रन की पारी खेली. विजयी चौका जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोलकाता के लिए पेसर टिम साउदी (Tim Southee) ने 3 और उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 2 विकेट लिए.
इसे भी देखें, वानिंदु हसरंगा के ‘चौके’ से कोलकाता के ‘नाइटराइडर्स’ 128 रन पर हुए ढेर
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में पारी के 19वें ओवर के लिए वेंकटेश अय्यर को गेंद थमाई. बैंगलोर को जीत के लिए तब 12 गेंदों पर 17 रन की दरकार थी. वेंकटेश के इस ओवर में 10 रन बने जिसमें हर्षल पटेल के 2 चौके शामिल रहे. अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का, फिर अगली गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया.
अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे वास्तव में यह खेल रोमांचक लगा. मैदान पर उतरने से पहले, मैंने टीम से बात की और उन्हें बताया कि यह मैच मैदान पर हमारे चरित्र और रवैये को परिभाषित करने वाला है, चाहे हम छोटे लक्ष्य का बचाव कर पाएं या नहीं. जिस तरह से हमने खेल दिखाया, वह वास्तव में अगले कुछ मैचों में हमारी मानसिकता को दर्शाएगा. जिस तरह से हमने इस मैच को खेला और उसे आखिरी ओवर तक ले गए, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम कुछ विकेट जल्दी हासिल करना चाहते थे लेकिन विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छा खेल दिखाया. वे मुश्किल परिस्थितियों से जल्द निकल गए. अंत में, मैंने वेंकी (वेंकटेश अय्यर) के साथ जाने का फैसला किया क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने का भी अच्छा अनुभव है. आपको विशेष रूप से टूर्नामेंट की शुरुआत में उनका समर्थन करने की आवश्यकता है. यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि वे जल्द से जल्द आत्मविश्वास हासिल करें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Indian premier league, IPL 2022, RCB vs KKR, Shreyas iyer, Venkatesh Iyer