कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जारी एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली लाजवाब अंदाज में बल्लेबाजी। कोहली ने 33 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इन्हीं 5 चौकों की मदद से उन्होंने टी20 क्रिकेट में 900 से अधिक चौके पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के 7वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले विराट कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 896 चौके थे। विराट कोहली अब क्रिस गेल, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, ऐलेक्स हेल्स, एरॉन फिंच और ब्रैंडन मैक्कुलम के बाद टी20 क्रिकेट में 900 या फिर उससे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
बात मुकाबले की करें तो आरसीबी ने 13 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल और केएस भरत के रूप में बैंगलोर के दो विकेट गिरे हैं। खबर लिखे जाने तक क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल के साथ एबी डी विलियर्स मौजूद हैं।
शारजाह के इस मैदान पर विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (सी), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती