Thursday, February 3, 2022
HomeकरियरRBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां देखें आवेदन और परीक्षा...

RBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां देखें आवेदन और परीक्षा संबंधित सारी डिटेल्स



Reserve Bank of India: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कई पदों पर भर्ती की जा रही है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आवेदन करें. योग्य उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक साइट (Official Site) rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 4 फरवरी, 2022 तक है. अभियान के तहत 14 पदों पर भर्तियां की जाएगी. 


इस अभियान के तहत आरबीआई (RBI) विधि अधिकारी ग्रेड बी, प्रबंधक (Technical-Civil), प्रबंधक (Technical-Electrical), पुस्तकालय पेशेवर (Assistant Librarian) ग्रेड ए, आर्किटेक्ट ग्रेड ए, पूर्णकालिक क्यूरेटर के सहित कुल 14 पदों को अनुबंध (Contract) के आधार पर भरेगा. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया पूर्व में ही शुरू हो गई थी. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 4 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन / लिखित परीक्षा (Exam) 6 मार्च 2022 को आयोजित (Held) की जाएगी.


वैकेंसी डिटेल्स
लॉ ऑफिसर ग्रेड बी – 2 पद
मैनेजर (टेक्निकल-सिविल) – 6 पद
मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल) – 3 पद
लाइब्रेरी प्रोफेशनल (असिस्टेंट लाइब्रेरियन) ग्रेड ए – 1 पद
आर्किटेक्ट ग्रेड ए – 1 पद
फुल-टाइम क्यूरेटर – 1 पद


आयु सीमा
लॉ ऑफिसर ग्रेड बी – 21 से 32 वर्ष
मैनेजर (टेक्निकल-सिविल) – 21 से 35 वर्ष
मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल) – 21 से 35 वर्ष
लाइब्रेरी प्रोफेशनल (असिस्टेंट लाइब्रेरियन) ग्रेड ए – 21 से 30 वर्ष
आर्किटेक्ट ग्रेड ए – 21 से 30 वर्ष
पूर्णकालिक क्यूरेटर – 25 से 50 वर्ष


ये है महत्वपूर्ण जानकरी
पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और किस प्रकार इन पदों के लिए आवेदन करें ये सभी जानकरी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जा सकते हैं. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है. वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए 100 रुपये का शुल्क रखा गया है. शुल्क में छूट केवल आरबीआई के उन कर्मचारियों (स्टाफ उम्मीदवारों) के लिए है जो बैंक द्वारा अलग से निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं. एक बार भुगतान किया गया शुल्क/सूचना शुल्क किसी भी खाते पर वापस नहीं किया जाएगा.


IPS Success Story: काम के साथ-साथ लुक्स के लिए मशहूर हैं ये आईपीएस


UPSC Notes From Newspaper: समाचार पत्रों से इस प्रकार बनाएं यूपीएससी के लिए नोट्स, जरुर मिलेगी सफलता





Source link
  • Tags
  • Does rbi recruit every year?
  • Govt Jobs
  • Is RBI Grade B vacancy every year?
  • RBI Assistant 2021
  • RBI complaint
  • RBI Grade B Notification 2021
  • RBI Law Officer Recruitment 2022
  • RBI Legal Officer salary
  • RBI Office Attendant
  • RBI Recruitment
  • rbi.gov.in recruitment 2021
  • Sarkari Naukri
  • Will there be RBI assistant exam in 2022?
  • Will there be RBI Grade B in 2022?
  • आरबीआई में वैकेंसी
  • भारतीय रिजर्व बैंक कहां है
  • भारतीय रिजर्व बैंक का पुराना नाम
  • भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
  • भारतीय रिजर्व बैंक के परिपत्र
  • भारतीय रिजर्व बैंक के सवाल
  • भारतीय रिजर्व बैंक के संस्थापक कौन थे
  • रिजर्व बैंक में नौकरी
  • रिजर्व बैंक में सरकारी नौकरी
  • लॉ ग्रेजुएट के लिए आरबीआई में नौकरी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular