RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि sRide Tech Private Limited के साथ ट्रांजैक्शन करने वाला कोई व्यक्ति ऐसा अपने जोखिम पर करेगा। RBI ने बताया कि sRide Tech Private Limited अपने कार पूलिंग ऐप sRide के जरिए एक सेमी-क्लोज्ड प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट ऑपरेट कर रही है और इसके लिए प्रोविजंस ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट के प्रोविजंस के तहत जरूरी ऑथराइजेशन नहीं ली गई है। RBI ने लोगों से ऐसी ऐप्स का इस्तेमाल करने और इन्हें पेमेंट करने के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
इस बयान में कहा गया है, “लोगों को अपने हित में यह पुष्टि करनी चाहिए कि इस्तेमाल की जा रही एप्लिकेशन या उससे जुड़ी एंटिटी को उस एक्टिविटी के लिए अनुमति मिली है।” RBI की वेबसाइट पर ऑथराइज्ड पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स और ऑथराइज्ड पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स की लिस्ट दी गई है।
हाल ही में RBI की ओर से क्रिप्टोकरंसीज में इनवेस्टमेंट को लेकर भी चेतावनी दी गई थी। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी वित्तीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है। निवेशकों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि वो अपने जोखिम पर निवेश कर रहे हैं। आरबीआई गवर्नर ने ‘ट्यूलिपमेनिया’ का जिक्र भी किया था। इसमें निवेशक अफवाहों में आकर किसी एसेट पर फंड लगा देते हैं। आखिर में मामला पानी के बुलबुले की तरह हो जाता है। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को भी ऐसा ही बताया। कहा कि इससे जुड़ा हुई कोई मूल्य नहीं है, एक ट्यूलिप भी नहीं। RBI ने केंद्र सरकार से क्रिप्टोकरंसीज पर सख्ती करने का भी निवेदन किया है। हालांकि, सरकार ने इस वर्ष के बजट में क्रिप्टोकरंसी से जुड़ी ट्रांजैक्शंस पर टैक्स लगाया है। सरकार ने क्रिप्टोकरंसीज पर बैन लगाने को लेकर बाद में कोई फैसला करने का संकेत दिया है। क्रिप्टोकरंसीज को लेकर जल्द रेगुलेशंस भी तैयार किए जा सकते हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।