Thursday, February 10, 2022
HomeगैजेटRBI गवर्नर बोले- प्राइवेट क्रिप्‍टोकरेंसी हैं बड़ा खतरा, अपने रिस्‍क पर ही...

RBI गवर्नर बोले- प्राइवेट क्रिप्‍टोकरेंसी हैं बड़ा खतरा, अपने रिस्‍क पर ही करें निवेश


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गर्वनर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने क्रिप्‍टोकरेंसीज (Cryptocurrency) में निवेश को लेकर चेतावनी दी है। एक मौद्रिक नीति बैठक के बाद न्‍यूज कॉन्‍फ्रेंस में शक्तिकांत दास ने कहा कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी वित्तीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है। निवेशकों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि वो अपने जोखिम पर निवेश कर रहे हैं। आरबीआई गवर्नर ने ‘ट्यूलिपमेनिया’ का जिक्र भी किया। इसमें निवेशक अफवाहों में आकर किसी संपत्ति पर पैसा लगा देते हैं। आखिर में मामला पानी के बुलबुले की तरह हो जाता है। शक्तिकांत दास ने क्रिप्‍टोकरेंसी को भी ऐसा ही बताया। कहा कि इसका कोई अंतर्निहित (underlying) (मूल्य) नहीं है। एक ट्यूलिप भी नहीं। 

गौरतलब है कि इस साल के केंद्रीय बजट में सरकार ने किसी भी वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर के जरिए होने वाली आय पर टैक्स लगाने की बात कही है। यह 30 फीसदी होगा। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी। कुल मिलाकर सरकार ने क्रिप्‍टोकरेंसी पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन उसे भारी टैक्‍स के दायरे में लाकर यह जता दिया है कि क्रिप्‍टो निवेशकों को वह बहुत राहत नहीं देने वाली। सरकार ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि टैक्‍स लगाने का मतलब यह नहीं है कि देश में प्राइवेट क्रिप्‍टोकरेंसी को मान्‍यता मिल गई है। यही वजह है कि RBI गवर्नर क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर बरकरार जोखिमों पर आगाह कर रहे हैं। 

उन्‍होंने अपने बयान से स्‍पष्‍ट कर दिया है कि जो भी निवेशक निजी क्रिप्‍टोकरेंसी में पैसा लगा रहे हैं, वह उनका रिस्‍क है। RBI या कोई बैंक इसमें उनकी कोई मदद नहीं कर सकता।  

भारत में 15 से 20 मिलियन क्रिप्टो निवेशक हैं। इनकी कुल क्रिप्टो होल्डिंग्स लगभग 40,000 करोड़ रुपये है। इंडियन क्रिप्टो मार्केट के साइज पर कोई ऑफ‍िशियल डेटा उपलब्ध नहीं है। 

दूसरी ओर क्रिप्‍टो मार्केट को सेफ बनाने के लिए भी पहल की जा रही हैं। क्रिप्‍टो से संबंधित कुल 17 कंपनियां ‘क्रिप्टो मार्केट इंटीग्रिटी गठबंधन (CMIC)’ नाम का एक नया ग्रुप बनाने के लिए साथ आई हैं। यह गठबंधन ओवरऑल क्रिप्‍टो मार्केट को बिजनेस करने के लिए एक सेफ जगह बनाने पर काम करेगा। न्यू यॉर्क सिटी की इन्‍फर्मेशन टेक्‍नॉलजी कंपनी सॉलिडस लैब्स (Solidus Labs) ने इस ग्रुप के गठन की पहल की है। मार्केट के गलत इस्‍तेमाल और हेरफेर को खत्‍म करने के मकसद से Coinbase, Huobi Tech, BitMEX, Bitstamp और Securrency समेत कुल 17 फर्में CMIC में शामिल हो गई हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • crypto
  • cryptocurency
  • rbi
  • rbi governor shaktikanta das
  • Reserve Bank of India
  • आरबीआई
  • क्रिप्टो
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • बिटकॉइन
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
  • शक्तिकांत दास
Previous articleमहेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को हुए 17 साल, कपल ने खूबसूरत अंदाज में एक-दूसरों को किया विश
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को हुए 17 साल, कपल ने खूबसूरत अंदाज में एक-दूसरों को किया विश