Tuesday, March 1, 2022
HomeखेलRavi Shastri का बड़ा बयान, कहा- अब खिलाड़ियों के लिए दोस्त बने...

Ravi Shastri का बड़ा बयान, कहा- अब खिलाड़ियों के लिए दोस्त बने रहना मुश्किल


मुंबई. टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना ​​है कि उनकी पीढ़ी के खिलाड़ियों का पत्रकारों के साथ जैसा बेहतर तालमेल था. वह मौजूदा दौर के क्रिकेटरों और उन्हें कवर करने वाले लेखकों की तुलना में कहीं बेहतर था. भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेलने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि मीडिया हर युग और समय से जुड़ रहा है. इसमें काफी विकास हुआ है. मीडिया हाउस, इलेक्ट्रॉनिक और अब डिजिटल मीडिया के आने के बाद खिलाड़ियों के लिए दोस्त बने रहना बहुत मुश्किल है.

रवि शास्त्री ने खालिद एएच अंसारी के एक संस्मरण ‘इट्स ए वंडरफुल वर्ल्ड’ के लॉन्च पर कहा, ‘मुझे लगता है कि इसमें काफी बदलाव हुआ है. पत्रकारों के साथ हमारे जो समीकरण थे, वह आज के खिलाड़ियों के मुकाबले काफी बेहतर थे. मैं पिछले 7 सालों से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हूं.’ शास्त्री के इन बातों के संदर्भ को समझना मुश्किल नहीं था, क्योंकि हाल ही में भारत के अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने आरोप लगाया था कि एक पत्रकार ने साक्षात्कार के लिए उन्हें कथित रूप से धमकी दी थी.

रवि शास्त्री उन प्रमुख पूर्व खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने साहा से पत्रकार का सार्वजनिक रूप से नाम लेने और उन्हें शर्मसार करने का आग्रह किया था. इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि वह इन चीजों के लिए हालांकि पत्रकारों और खिलाडियों को दोषी नहीं मानते हैं. साहा विवाद के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने जांच की भी बात कही थी.

यह भी पढ़ें: कायरन पोलार्ड बतौर तेज गेंदबाज हुए फेल! स्पिनर बने, Video देखकर नहीं होगा विश्वास

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के परिवार को धमकी, जिंदा नहीं लौट पाएंगे, PCB का आया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘हालांकि मैं लोगों (पत्रकारों और खिलाड़ियों) को दोष नहीं देना चाहता हूं, क्योंकि आज के खिलाड़ियों पर जो सुर्खियां मिलती है, वैसा हमारे समय में नहीं था. हमारे समय में प्रिंट मीडिया के अलावा टेलीविजन (दूरदर्शन) शुरू ही हुआ था. लेकिन आज मीडिया और सोशल मीडिया में मौजूद मंचों के साथ, खेल को कवर करने वाले समाचार चैनलों की संख्या अविश्वसनीय रूप से काफी ज्यादा है.’

Tags: BCCI, Ravi shastri, Team india, Wriddhiman saha



Source link

Previous articleMonthly Health Rashifal : मेष और मीन राशि वालों को फिटनेस पर रखना होगा ध्यान, जानें राशिफल
Next articleKorean Mix Hindi Songs💗Classroom Love Story💗Korean Drama💗Chinese Drama💗Thai Drama💗OfficialMusicVideo
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular