Ranji Trophy 2022, Live Updates: रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबलों में आज आखिरी दिन हैदराबाद को बंगाल के खिलाफ 223 रन की, मिजोरम को मणिपुर के खिलाफ 483 रन की, जम्मू कश्मीर को कर्नाटक के खिलाफ 318 रन की जरूरत, राजस्थान को उत्तराखंड के खिलाफ 397 रन की जरूरत है. वहीं चंडीगढ़ बड़ौदा से 113 रन पीछे, छत्तीसगढ़ तमिलनाडु से 209 रन, अरुणाचल प्रदेश नागालैंड से 120 रन, ओडिशा सौराष्ट्र से 221 रन से, हरियााणा पंजाब के खिलाफ 13 रन से और महाराष्ट्र विदर्भ से 296 रन पीछे हैं. झारखंड दिल्ली के खिलाफ 315 की बढ़त, सिक्किम बिहार के खिलाफ 108 रन, गुजरात केरल के खिलाफ 77 रन, रेलवे पुडुचेरी के खिलाफ 183 रन, मुंबई गोवा के खिलाफ 158 रन से, आंध्रा सर्विस के खिलाफ 55 रन से बढ़त बनाए हुए है. वहीं मध्यप्रदेश ने मेघालय को पारी और 301 रन से हरा दिया.
अंडर-19 विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे हरनूर सिंह 14 रन से अपना शतक चूक गए. हरनूर ने बड़ौदा के खिलाफ दूसरी पारी में 151 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली थी. क्रिकेटर से मंत्री बने मनोज तिवारी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ कटक में जारी मुकाबले की दूसरी पारी में मनोज 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. इससे पहले वह पहली पारी में सिर्फ 2 रन ही बना पाए थे.