Sunday, March 6, 2022
HomeखेलRanji Trophy: उत्तराखंड पर आंध्र का पलड़ा भारी, दुबे के नाबाद दोहरे...

Ranji Trophy: उत्तराखंड पर आंध्र का पलड़ा भारी, दुबे के नाबाद दोहरे शतक से मध्यप्रदेश का विशाल स्कोर


Image Source : TWITTER/ BCCIDOMESTIC
Gujarat captain Bhargav Merai

Highlights

  • उत्तराखंड को 194 रन पर आउट करने के बाद आंध्र ने 85 ओवर में 226 रन बनाये
  • यश दुबे के नाबाद 224 रन की मदद से मध्यप्रदेश की स्थिती मजबूत
  • गुजरात ने पहली पारी आठ विकेट पर 555 रन पर घोषित की

रणजी ट्रॉफी ग्रुप ई के दूसरे दिन आंध्र ने पहली पारी में 32 रन की बढत बनाने के बाद उत्तराखंड के दो विकेट जल्दी निकालकर अपना पलड़ा भारी कर लिया। उत्तराखंड को 194 रन पर आउट करने के बाद आंध्र ने 85 ओवर में 226 रन बनाये। शेख रशीद ने 56 और सी आर ज्ञानेश्वर ने 45 रन का योगदान दिया। अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 42 रन से आगे खेलते हुए आंध्र के लिये रशीद और सलामी बल्लेबाज ज्ञानेश्वर ने 30 रन जोड़े। ज्ञानेश्वर को मयंक मिश्रा ने आउट किया। रशीद और कप्तान रिकी भुई (33) ने 57 रन की साझेदारी की लेकिन उत्तराखंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। उत्तराखंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट पर 36 रन बना लिये थे। कमल सिंह छह और कप्तान जय बिस्टा 23 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे मैच में सेना ने राजस्थान पर 209 रन की बढत बना ली। राजस्थान को 92 रन पर आउट करने के बाद सेना ने 302 रन बनाये। रजत पालीवाल ने 91 और एस यू यादव ने 60 रन बनाये। राजस्थान ने दूसरे दिन के आखिर में बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिये थे लेकिन वह अभी भी 186 रन पीछे है।

यश दुबे के नाबाद 224 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन केरल के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट पर 474 रन बना लिये। दुबे कल 105 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने उसी लय को कायम रखते हुए केरल के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। रजत पाटीदार ने उनका बखूबी साथ देते हुए 327 गेंद में 23 चौकों की मदद से 142 रन बनाये। दुबे ने 526 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 29 चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 277 रन की साझेदारी की। पाटीदार को जलज सक्सेना ने LBW आउट किया। दुबे और अक्षत रघुवंशी (50) ने पांचवें विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी की। दूसरे मैच में गुजरात ने पहली पारी आठ विकेट पर 555 रन पर घोषित की। भार्गव मेराई ने 223 और हेत पटेल ने 154 रन बनाये। मेघालय के लिये चिराग खुराना ने 151 रन देकर पांच विकेट लिये। वहीं बल्लेबाजी करते हुए मेघालय ने छह विकेट 99 रन पर गंवा दिये। चिंतन गाजा ने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाये। 

कप्तान अंकित बावने के 140 रन और अजीम काजी के 113 रन की मदद से महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप जी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 462 रन बनाये। महाराष्ट्र के कप्तान ने 250 गेंद की अपनी पारी में 23 चौके लगाये। उनके आउट होने के बाद 28 वर्ष के काजी ने शतक जड़ा। उन्होंने 243 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। सत्यजीत बछाव (19) और तरणजीत सिंह ढिल्लों (19) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। उत्तर प्रदेश के लिये जसमेर धनखड़ ने 83 रन देकर तीन विकेट लिये। जवाब में उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज अलमास शौकत रिटायर्ड हर्ट हो गए जबकि समर्थ सिंह 14 रन बनाकर विकी ओस्तवाल का शिकार हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उप्र का स्कोर एक विकेट पर 30 रन था। प्रियम गर्ग 29 और करण शर्मा नौ रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे मैच में असम के 316 रन के जवाब में विदर्भ ने नौ विकेट पर 265 रन बनाये। असम के लिये रियान पराग ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • Delhi vs Chhattisgarh live score
  • Live cricket scores
  • Mumbai vs Odisha live score
  • Pujara
  • Rahane
  • ranji trophy
  • Ranji Trophy 2021-22 live score
  • Ranji Trophy 2022 Live Score
  • ranji trophy 3rd round live updates
  • ranji trophy live cricket score
  • ranji trophy live score
  • ranji trophy live score today matches
  • ranji trophy live score updates
  • ranji trophy live streaming live score
  • ranji trophy live updates
  • ranji trophy second updates
  • ranjilive
  • Saurashtra vs Goa live score
  • sports live
Previous articleहोली से पहले कब है ‘विनायक चतुर्थी’ का व्रत, जानें डेट, टाइम और व्रत की विधि
Next articleअदृश्य इंसान – एपिसोड 2 | The Invisible Man Part 2 in Hindi | Hindi Fairy Tales
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular