Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अपना हमसफर बना लिया. दोनों ने 14 अप्रैल को वास्तु बिल्डिंग में सात फेरे लिए. बॉलीवुड के गलियारों में आलिया और रणबीर की शादी खबरें छाई हुई हैं. इस बीच कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने आलिया और रणबीर की शादी पर तंज कसा है.
केआरके ने आलिया की शादी पर कसा तंज
केआरके (KRK) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बॉलीवुड कितनी अच्छी फैमिली है, उसका सबूत ये है कि आलिया भट्ट के कजिन इमरान हाशमी को शादी में नहीं बुलाया गया’. इससे पहले उन्होंने आलिया की शादी को लेकर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का जमकर मजाक उड़ाया था. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक बार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट के लिए मुझसे लड़ाई की थी. अब आलिया ने उन्हें अपने शादी में नहीं बुलाया है. औकात पता चल गई ना बेटा. धोबी का कुत्ता घर का न घाट का.’
Bollywood Kitni Acchi Family hai, Uska Saboot Ye hai, Ki #EmraanHashmi cousin brother of Alia Bhatt was not invited for marriage.
— KRK (@kamaalrkhan) April 15, 2022
सिद्धार्थ मल्होत्रा की लगाई क्लास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के दौरान आलिया (Alia Bhatt) और सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. साल 2017 दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी संग रिश्ते में आ गए जबकि आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरू कर दिया.
रणबीर ने आलिया को गोद में उठाया
बता दें कि शादी की रस्मों के बाद आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) वेन्यू के बाहर मौजूद मीडिया से मिलने के लिए पहुंचे. ऐसे में फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस में न्यूली वेड कपल के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली. इस दौरान रणबीर और आलिया बेहद खुश दिखाई दिए. इतना ही नहीं, रणबीर ने सबके सामने पत्नी आलिया को गोद में उठा लिया. रणबीर और आलिया की शादी में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की.