Wednesday, April 13, 2022
Homeमनोरंजन'Ranbir-Alia Wedding: रणबीर के घर की सिक्योरिटी हुई टाइट, सभी स्टाफ के...

Ranbir-Alia Wedding: रणबीर के घर की सिक्योरिटी हुई टाइट, सभी स्टाफ के कैमरे किए गए सील


Image Source : INSTAGRAM
Ranbir-Alia Wedding:

Highlights

  • रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल को होने की अफवाह है
  • आज रणबीर और आलिया की मेहंदी सेरेमनी है

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं। इस बीच रणबीर और आलिया के घर की सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है। बुधवार को रणबीर और आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी है। कपल का ये पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होने वाला है। इसी वजह से अभिनेता के आवास पर, कड़ी सुरक्षा की गई है। मेहमानों के आने से पहले पापराज़ी के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे वे परिसर के अंदर ना घुसे।

ऋषि कपूर ने की थी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ग्रैंड वेडिंग की प्लानिंग, सुभाष घई ने किया खुलासा

इतना ही नहीं बुधवार की सुबह, शादी के कर्मचारी भी अभिनेता के आवास पर पहुंचे। सभी कर्मचारियों से फोन लेकर उनके बैक और फ्रंट कैमरों को गुलाबी रंग के टेप से सील कर दिया गया। 

Alia-Ranbir की शादी में होंगे 28 मेहमान और 200 बाउंसर, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में सुरक्षा व्यवस्था की योजना एक महीने से अधिक समय से चल रही है। राज़ी अभिनेत्री के भाई राहुल भट्ट ने आजतक को बताया, “यूसुफ भाई ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की सुरक्षा संभाल ली है। उनके पास मुंबई का सबसे अच्छा सुरक्षा बल है – 9/11 एजेंसी। इसके लिए उन्हें काम पर रखा गया है। इस एजेंसी से करीब 200 बाउंसर मंगवाए गए हैं। मेरी टीम के 10 लड़कों को भी भेजा जाएगा।”

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को शादी से पहले मिली संजय दत्त से सलाह, ‘जल्दी से बच्चे करो, खुश रहो





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular