Jehangi Ali Khan At Ranbir Alia Wedding: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी हो चुकी है. रणबीर-आलिया के घर ‘वास्तु’ में हुई इस ग्रैंड वेडिंग की सबसे पहली तस्वीरें दुल्हनिया आलिया भट्ट ने फैंस के साथ शेयर कीं. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर शादी की इनसाइड तस्वीरों और वीडियो का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे में अब हम आपको मिलाने जा रहे हैं रणबीर कपूर की बारात के सबसे छोटी बारात से. ये कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर खान के छोटे नवाबजादे जहांगीर अली खान हैं.
करीना ने शेयर की ये तस्वीर
ये पहली बार है जब जहांगीर किसी शादी में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं. मामा रणबीर कपूर की शादी से जेह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर करीना कपूर ने शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जेह खूब मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं और लेट-लेटकर खेलते नजर आ रहे हैं. जेह के साथ करीना ने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा दिल मेरा बेटा’. सोशल मीडिया पर करीना और जेह की ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस
शादी की रस्मों के बाद ये कपल वेन्यू के बाहर मौजूद मीडिया से मिलने के लिए आया. ऐसे में फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस में न्यूली वेड कपल के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली. इस दौरान रणबीर-आलिया बेहद खुश दिखाई दिए.
प्राइवेसी का रखा खास ख्याल
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी में प्राइवेसी का खास ख्याल रखा था. ऐसे में आलिया भट्ट ने शादी के बाद पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं. इस तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने खास कैप्शन भी लिखा है. सामने आई शादी की इन तस्वीरों में रणबीर आलिया के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है.
नीतू कपूर ने उतारी बहू की नजर
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दुल्हन बनकर इतनी ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं कि उनकी सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने उन्हें देखते ही सबसे पहले उनकी नजर उतारी है. सास नीतू कूपर और ननद रिद्धिमा कपूर सहानी (Riddhima Kapoor Sahni) शादी से एक रात पहले भी मीडिया के सामने आलिया भट्ट की खूबसूरती को लेकर बात कर चुकी हैं. जहां नीतू कपूर ने शादी की तारीख कंफर्म की थी तो वहीं रिद्धिमा ने आलिया को गुड़िया की तरह खूबसूरत बताया था. ऐसे में आलिया के लुक को देखने के लिए हर किसी की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: Ranbir Alia Wedding: बेटी आलिया की शादी में भावुक हुए करण जौहर, दामाद रणबीर से कही ये बात
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें