Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर पूरा कपूर परिवार जश्न में डूबा हुआ है. गुरुवार यानी आज आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बीच रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) शादी के लिए तैयार हो गई हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.
भाई की शादी के लिए तैयार हुईं रिद्धिमा
रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में खूबसूरत चोकर पहना है और हेयर स्टाइल को लुक के हिसाब से स्पेशल टच दिया है. फोटो में वह कमाल की लग रही हैं.
ट्रेडिशनल लुक से जीता फैंस का दिल
उन्होंने साड़ी से मैच करते हुए कानों में डिजाइनर ईयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं. रिद्धिमा (Riddhima Kapoor Sahni) के इस ट्रेडिशनल लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं. अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे भाई की शादी’. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया कि उनके इस आउटफिट को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.
रिद्धिमा-नीतू ने बताई शादी की तारीख
हाल ही में बहन रिद्धिमा (Riddhima Kapoor Sahni) और मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने पैपराजी के सामने कपल की शादी की डेट कंफर्म की थी. बुधवार को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नीतू कपूर और उनकी बेटी ऋद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) एक साथ सजी-धजी नजर आईं. दोनों को पैपराजी ने घेरा और कपल की शादी के बारे में बात की. इस दौरान पैपराजी ने पूछा कि अब तो बता दीजिए कि शादी कब है? इस पर नीतू और रिद्धिमा ने एक साथ बताया कि शादी कल है. कल यानी गुरुवार को रणबीर और आलिया (Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding) शादी करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर 2 बजे आलिया और रणबीर सात फेरे लेंगे.
यह भी पढ़ें: Ranbir Alia Wedding: बेटी आलिया की है आज शादी, पिता महेश भट्ट को इन कपड़ों में टहलते देख चौंक गए लोग
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें