Ranbir Alia Wedding: 5 साल डेट करने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. रणबीर कपूर आलिया भट्ट पर अपना दिल तो पहले ही हार चुके थे लेकिन शादी की रस्म के दौरान रणबीर कपूर ने सभी घरवालों के सामने कुछ ऐसा कर दिया कि जिसका अदांजा आलिया भट्ट को बिल्कुल भी नहीं था.
वरमाला के लिए घुटने के बल बैठे रणबीर कपूर
अपनी लेडीलव आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से वरमाला पहनने के लिए रणबीर घुटने के बल जमीन पर बैठ गए थे. रणबीर को ऐसा करते देखा आलिया चौंक गई थीं और बहुत ज्यादा खुश हो गई थीं. इसके बाद आलिया ने रणबीर कपूर को वरमाला पहनाई.
from being so shy and reserved to kissing her whenever he gets a chance, picking her up bridal style, going down on his knees for varmala and the “say hi to my wife”
Ranbir Kapoor, you are so whipped #RanbirAliaWedding pic.twitter.com/cMtJqIamfz
— aloobir ftw. April 15, 2022
घरवालों के सामने किया Kiss
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को जैसे ही आलिया ने वरमाला पहनाई तो रणबीर और आलिया काफी इमोशनल हो गए. इसके बाद रणबीर ने सभी घरवालों के सामने आलिया को किस किया. सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया की वरमाला सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है.
‘छइया छइया’ गाने पर किया डांस
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ये दोनों सितारे ‘छइया छइया’ गाने पर डांस फ्लोर पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
पत्नी आलिया को रणबीर ने गोद में उठाया
बता दें कि शादी की रस्मों के बाद आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) वेन्यू के बाहर मौजूद मीडिया से मिलने के लिए पहुंचे. ऐसे में फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस में न्यूली वेड कपल के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. इस दौरान रणबीर और आलिया बेहद खुश दिखाई दिए. इतना ही नहीं, रणबीर ने सबके सामने पत्नी आलिया को गोद में उठा लिया. रणबीर और आलिया की शादी में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी.
यह भी पढ़ें: Ranbir Alia Wedding: डांस करते वक्त सबकुछ भूल गए रणबीर-आलिया, खुलेआम हुए रोमांटिक, Video Leak
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें