Raksha Bandhan 2021: ब्लूटूथ से लेकर ईयरबड्स तक, बहनों को गिफ्ट करें ये शानदार गैजेट्स! यकीनन होंगी खुश


Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन आज (22 अगस्त) को मनाया जा रहा है. आज का त्योहार भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक माना गया है. बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ जब कलाई पर राखी बांधती है तो भाई भी पूरे जीवन भर के लिए उसकी सुरक्षा का वचन लेता है. ऐसे में भाई का भी फर्ज़ है कि वह बहन को तोहफे में ज़रूर कुछ दें. आजकल ज़माना जैसे टेक सेवी हो गया है, ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में जिसे आप भाई रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों को तोहफे में दे सकते हैं…

OnePlus Buds Z (3,000 रुपये): पापा को ईयरफोन गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इससे वह आसानी से बिना फोन छुए कॉल रिसीव कर सकते हैं, साथ ही इससे वह अपने पसंदीदा गाने भी सुन सकते हैं. वनप्लस Buds Z की कीमत 2,999 रुपये है.

(ये भी पढ़ें- काफी सस्ते में मिल रहा है ऐपल का दमदार iPhone, बेहद खूबसूरत है लुक और डिज़ाइन)

Mi Power Bank (999 रुपये): गिफ्ट करने के लिए पावर बैंक एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अगर आपके पापा फोन को बार-बार चार्ज पर लगाना पसंद नहीं करते हैं तो अपने पापा को पावर बैंक गिफ्ट करके उन्हें खुश कर सकते हैं. यूज़र्स शियोमी के 10,000mAh Mi Wireless power bank को Mi.कॉम पर 2,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आप 10,000mAh वाले Mi Power Bank को 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme Dizo Watch (3,499 रुपये): रियलमी डिज़ो वॉच में 1.4-इंच (320×320 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 323पीपीआई पिक्सल डेनसिटी है. स्मार्टवॉच में रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर है. एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए इस स्मार्ट वॉच में 90 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें साइकिल चलाना, अंदर या बाहर दौड़ना, लंबी पैदल यात्रा, बास्केटबॉल, योग, रोइंग, क्रिकेट और वर्कआउट जैसे अन्य मोड शामिल हैं.

(ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और BSNL के बेस्ट इंटरनेट प्लान! कम कीमत में मिलेगी 200Mbps की स्पीड और कई फायदे)

Redmi Note 10S (14,999 रुपये): रेडमी Note 10S में 6.43 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन Android 11 के साथ MIUI 12.5 पर चलता है. इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है. Redmi Note 10S में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. रेडमी नोट 10S में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

VingaJoy GVT-298 bluetooth speaker (2,999 रुपये): ये जूनियर टावर ब्लूटूथ स्पीकर काफी हल्का और कॉम्पैक्ट है. कंपनी का कहना है कि ये लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करता है. ये स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 सपॉर्ट करता है और इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है. ग्राहक इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: