Rakha Bandhan 2021: नेचुरल ब्यूटी के साथ भाई की कलाई पर बांधे राखी, ऐसे करें तैयारी
Get Radiant Glow On Raksha Bandhan: हिंदू धर्म में रक्षा बंधन के त्योहार का बहुत महत्व है. इस दिन बहनें सज धज कर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस बार से पावन पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा. आमतौर पर रक्षा बंधन से पहले लड़कियां पार्लर जाकर फेशियल आदि कराती हैं लेकिन कोरोना (COVDI19) महामारी की वजह से पार्लर जाना सुरक्षित नहीं माना जा रहा है. ऐसे में अगर आप घर पर खास स्किन केयर रुटीन को फॉलो करें तो आप अपनी डैमेज त्वचा को आसानी से रिपेयर कर सकती हैं. इसके लिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही स्किन केयर रुटीन को फॉलो करें. तो आइए हम यहां आपको खास स्किन केयर रुटीन के बारे में बताएंगे. जिसे फॉलो कर आप अपनी स्किन (Skin) को नैचुरली निखार सकती हैं.
नेचुरल ब्यूटी के लिए इन टिप्स को अपनाएं
1. भरपूर नींद जरूरी
स्किन रिपेयर के लिए जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें. अगर आप रोज 7 से 8 घंटे की नींद लेती हैं तो त्वचा से फाइन लाइन्स जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है. ऐसे में स्किन को खुद को रिपेयर करने का भी भरपूर टाइम मिल जाता है.
2. लगाएं होममेड फेस पैक
आप अगर चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं तो आधा पका केला और 2 चम्मच शहद लेकर फेस पैक तैयार करें और इसे हर दो दिन में एक बार चेहरे पर लगाएं.
इसे भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2021: इस रक्षा बंधन बहन को दें ये प्यार भरे तोहफे, खुशी से खिल उठेगा चेहरा
3. होममेड स्क्रबिंग जरूरी
इंस्टेंट ग्लो के लिए आप कॉफी, दही, चीनी का होममेड स्क्रबर बनाएं और चेहरे, हाथ, गर्दन आदि जगहों पर स्क्रब करें. आप चाहें तो नहाने से 10 मिनट पहले इसे प्रयोग कर सकती हैं और हल्के हाथों से मसाज कर सकती हैं. स्किन के डेड स्किन आसानी से हटेंगी और चेहरा क्लीन और खिला-खिला दिखेगा.
4. बदाम ऑयल का करें प्रयोग
आप अगर रात को सोने से पहले चेहरा साफ कर स्किन की रिपेयरिंग के लिए बादाम का तेल चेहरे पर लगाएं तो चेहरे की सारी ड्राइनेस ठीक हो जाएगी. यही नहीं, इसकी मालिश से स्किन के दाग धब्बे भी गायब होंगे. स्किन मुलायम और खूबसूरत दिखेगी. चेहरे पर चमक भी बढेगा और अर्ली एजिंग के सारे निशान भी गायब होंगे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.