Tuesday, December 21, 2021
HomeराजनीतिRahul Gandhi का मोदी सरकार पर वार, बोले- 2014 से पहले सुना...

Rahul Gandhi का मोदी सरकार पर वार, बोले- 2014 से पहले सुना भी नहां थी Lynching शब्द, जानिए क्या बोली बीजेपी | Rahul Gandhi says before 2014 word Lynching was Unheard Thanks to PM Modi | Patrika News


कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने पंजाब में हुई मॉल लिंचिंग को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। वहीं लिंचिंग शब्द को लेकर राहुल के बयान के बाद सियासत गर्मा गई है। राहुल के ट्वीट पर बीजेपी नेताओं का तीखा पलटवार सामने आया है।

नई दिल्ली

Published: December 21, 2021 12:56:23 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) मोदी सरकार ( Modi Government ) को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। फिर चाहे वो बढ़ती महंगाई हो , किसानों का मुद्दा हो या फिर कुछ और केंद्र की मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है, दरअसल राहुल ने लिखा है कि, 2014 तक देश ने लिंचिंग ( Lynching ) शब्द नहीं सुना था। इसके लिए आपको धन्यवाद पीएम मोदी।

दरअसल हाल में पंजाब में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बाद से ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान जारी है। दोनों दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि उनके इस वार पर बीजेपी का भी पलटवार आया है।

यह भी पढ़ेँः Kolkata Municipal Corporation Election Result 2021: निकाय चुनाव में भी ममता का ‘खेला’, TMC को बढ़त

बीजेपी ने किया पलटवार

राहुल गांधी के लिंचिंग को लेकर मोदी सरकार पर कसे तंज के बाद बीजेपी का भी पलटवार सामने आया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मालवीय ने कहा है कि राजीव गांधी तो मॉब लिंचिंग के जनक थे, जिन्होंने सिखों के खून से लथपथ जनसंहार को सही ठहराया था।

मालवीय ने कहा कि, कांग्रेस के कई नेता सड़कों पर उतरे और खून का बदला खून से लेंगे जैसे नारे लगाए, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, सिख पुरुषों के गले में जलते टायर लपेटे, जबकि कुत्तों को नालों में फेंके गए जले हुए शवों पर ले जाया गया।

कपिल मिश्रा ने भी दिया जवाब

राहुल गांधी के लिंचिंग वाले ट्वीट के जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है। कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में सज्जन कुमार, कमलनात और जगदीश टाइटलर जैसे बड़े नेताओं के नाम का भी जिक्र किया। यही नहीं उन्होंने राहुल से पूछा कि क्या कभी राजीव गांधी नाम सुना है।

यह भी पढ़ेँः Punjab: बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान का मेड इन चाइन ड्रोन, कैप्टन अमरिंदर ने सीएम चन्नी पर कसा तंज

ये है मामला

दरअसल पंजाब में स्वर्ण मंदिर और कपूरथला में हुई लिंचिंग ने राज्य के साथ-साथ पूरे देश में हलचल मचा रखी है। रविवार को कपूरथला के निजामपुर गांव के एक गुरुद्वारे में युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया। उसपर सिखों के धार्मिक झंडे निशान साहिब के अपमान का आरोप था, बाद में पुलिस ने इसे चोरी का मामला बताया। इस घटनाक्रम में तीन पुलिसवाले भी जख्मी हुए थे।
इससे पहले 18 दिसंबर को एक अज्ञात शख्स स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में मौजूद ग्रिल्स को फांदकर उस जगह पहुंच गया था जहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब रखा था। शख्स ने वहां रखी तलवार भी उठा ली। तब ही लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular