Wednesday, April 13, 2022
Homeलाइफस्टाइलRahu Transit 2022 : राहु का राशि परिवर्तन 'मीन' राशि वालों के...

Rahu Transit 2022 : राहु का राशि परिवर्तन ‘मीन’ राशि वालों के लिए लाने जा रहा है लाभ ही लाभ


Rahu Transit 2022 : राहु का राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. इस दौरान मीन राशि वालों को कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. मीन राशि वालों को राहु शिक्षा, जॉब, करियर और बिजनेस आदि में क्या परिणाम देने जा रहे हैं आइए जानते हैं.

बुरी संगत से हो सकता है नुकसान
सोशल नेटवर्क को एक्टिव रखना होगा, लेकिन जैसा की राहु के कुछ निगेटिव पहलुओं पर भी पैनी निगाह रखनी होगी. मित्रों की संख्या तो बढ़ेगी, मगर अच्छी संगती को ही वरीयता देनी चाहिए. इंटरनेट और नेटवर्क का सिर्फ उपयोग करना है उसके आदि न हो जाए इसको लेकर भी अलर्ट रहना होगा, क्योंकि राहु नशेबाज बनाने में देर नहीं करता है. इस समय अच्छा सुनने की आदत बनानी होगी. अन्य की बुराई या फिर नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों की बातों पर कम ध्यान दें. आइए जानते है राहु, मीन राशि के व्यक्तियों पर और क्या प्रभाव डालेगा.

राहु को गोचर जिम्मेदारियों में करेगा वृद्धि
राहु का राशि परिवर्तन आपकी जिम्मेदारियों में इजाफा करेगा. लेकिन साहसी और परिश्रमी भी बनाएगा. यही कारण होगा कि आप अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे. इस समय आपको कर्मक्षेत्र से संबंधित कई यात्राएं पर जाने का अवसर मिलेगा और इन यात्राओं से आप अच्छा लाभ उठाने में भी सफल होंगे. यह यात्राएं आपके भविष्य में भी अत्यंत लाभकारी साबित होंगी. 

Shani Dev :  इन राशि वालों को शनि ढाई साल के लिए आ रहे हैं परेशान करने, भूलकर भी न करें ये काम

सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें
शिक्षा के क्षेत्र में अधिक मेहनत इन्हें सफलता दिलाने वाली होगी. इन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या हो सकती है, जिसके लिए अलर्ट रहने की आवश्यकता रहेगी. 

प्रेम संबंधों में सफलता दिला सकता है राहु का गोचर
मीन राशि वालों प्यार के मामले में सफलता मिल सकती है. यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो किसी नए व्यक्ति की जीवन में दस्तक आपको अंदर से ख़ुशी का एहसास कराएगी. जीवन में चल रहा खालीपन दूर होगा और मन प्रसन्न होगा.

आय में होगी वृद्धि
मीन राशि वाले कार्यक्षेत्र पर भी दूसरों की मदद से आमदनी में बढ़ोतरी करने में खुद को सक्षम महसूस करेंगे. सहकर्मियों का साथ और परिवार जनों का प्यार भाग्य में उन्नति कराने वाला होगा. स्वास्थ्य क्षेत्र और सरकारी विभाग से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा लाभ दिलाने वाला है. ऑफिस में यदि किसी प्रोजेक्ट में काम चल रहा है तो उसकी गोपनीयता को बरकरार रखें. भविष्य में यह प्रोजेक्ट बड़ा मुनाफा करा सकता है.

उपाय: हर मंगलवार हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष देशी घी का एक दीपक जलाकर बजरंग बाण का पाठ करें. इस उपाय से राहु से होने वाले नेगेटिव प्रभाव से आपको मुक्ति मिलेगी.

Chanakya Niti : ‘अधीत्येदं यथाशास्त्रं नरो जानाति सत्तमः ‘ चाणक्य के श्लोक में छिपा है सफलता का राज

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular