Monday, December 20, 2021
HomeगैजेटPUBG: New State को मिला पहला बड़ा अपडेट, नए फीचर्स से गेम...

PUBG: New State को मिला पहला बड़ा अपडेट, नए फीचर्स से गेम हुआ और धांसू


पबजी : न्यू स्टेट (PUBG: New State) की डिवेलपर क्राफ्टन ने इस गेम की लॉन्चिंग के बाद पहले बड़े अपडेट का खुलासा किया है। इस गेम ने ग्‍लोबली 45 मिलियन से ज्‍यादा डाउनलोड हासिल किए हैं। मौजूदा अपडेट Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। विंटर हॉलिडे सीजन का जश्न मनाने के लिए क्राफ्टन ने इस गेम में एक नई लॉबी थीम को पेश किया है। सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2, नए वेपन, वेपन कस्‍टमाइजेशन और नई गाड़‍ियां भी इस अपडेट में लाई गई हैं। इसके अलावा, गेम को इम्‍प्रूव भी किया गया है। 

अपडेट के बाद PUBG: New State पर आए कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं-

 

सर्वाइवर पास वॉल्‍यूम 2

सर्वाइवर पास इस गेम की इन-गेम कैरेक्‍टर बेला पर बेस्‍ड है, जो ड्रीम रनर्स का हिस्सा है। बेला के सभी कॉस्‍ट्यूम्‍स  हासिल करने के लिए प्‍लेयर्स को कई तरह के मिशन पूरे करने होंगे। प्‍लेयर्स के पास गाड़‍ियों की अडिशनल स्किन और कैरेक्‍टर्स के कॉस्‍ट्यूम्‍स हासिल करने के लिए प्रीमियम पास में अपग्रेड होने का ऑप्‍शन भी है। साथ ही लेवल 48 तक पहुंचने पर 1,500 NC कमाने का ऑप्‍शन है।
 

नए वीकल

अपडेट के साथ प्‍लेयर्स को दो नई गाड़‍ियां मिलने जा रही हैं। पहली गाड़ी का नाम इलेक्ट्रॉन है। यह एक सिक्स-सीटर इलेक्ट्रिक मिनीबस है, जो गेम में अन्य गाड़ि‍यों के मुकाबले ज्‍यादा ड्यूरेबिलिटी देती है। दूसरी गाड़ी का नाम है मेस्टा। यह एक टू-सीटर क्लासिक स्पोर्ट्स कार है, जो तेज स्‍पीड देती है। इलेक्ट्रॉन गाड़ी ट्रोई (Troi) और ट्रेनिंग ग्राउंड पर मिलेगी, जबकि मेस्टा को ट्रोई (Troi), एरंगेल (Erange) और ट्रेनिंग ग्राउंड पर पाया जा सकता है।
 

नए वेपन

नए अपडेट के बाद प्‍लेयर्स नई असॉल्‍ट राइफल L85A3 हासिल कर सकते हैं। यह राइफल बाकी सभी असॉल्ट राइफलों के मुकाबले ज्‍यादा डैमेज आउटपुट देती है और 5.56 mm बारूद इस्‍तेमाल करती है। 
 

एक्‍सपेंडेट गन कस्‍टमाइजेशन

M416, SLR और L85A3 वेपन के लिए नए कस्‍टमाइजेशन ऑप्‍शन जोड़े गए हैं। अब M416 में प्‍लेयर्स एक लंबा बैरल जोड़ सकते हैं। इससे डैमेज को बढ़ाया जा सकेगा। 
 

मेरिट पॉइंट सिस्‍टम 

पॉजिटिव खेल को बढ़ावा देने के लिए मेरिट पॉइंट सिस्टम शुरू किया गया है। अगर प्‍लेयर्स को निगेटिव व्‍यवहार के लिए रिपोर्ट किया जाता है, तो वो मेरिट पॉइंट खो देंगे। अगर उनके मेरिट पॉइंट एक लिमिट से नीचे आते हैं, तो वो तब तक स्क्वाड मोड नहीं खेल पाएंगे, जब तक सोलो प्‍ले के जर‍िए वह अपने पॉइंट नहीं बढ़ा लेते।

 



Source link

  • Tags
  • expanded gun customisations
  • merit point system
  • new vehicles
  • new weapon
  • pubg new state
  • pubg new state update
  • survivor pass vol. 2
  • न्‍यू वीकल
  • न्‍यू वेपन पबजी
  • पबजी न्यू स्टेट
  • पबजी न्यू स्टेट अपडेट
  • मेरिट पॉइंट सिस्‍टम
  • सर्वाइवर पास वॉल्‍यूम2
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular