Tuesday, January 11, 2022
HomeगैजेटPUBG Battlegrounds अपडेट 15.2 के साथ गेम में बढ़ेगा रोमांच! जानें क्या...

PUBG Battlegrounds अपडेट 15.2 के साथ गेम में बढ़ेगा रोमांच! जानें क्या है इसमें खास!


PUBG: Battlegrounds में बहुत जल्द प्लेयर्स को नया अपडेट मिलने वाला है। क्राफ्टन ने गेम के अपडेट 15.2 की घोषणा कर दी है। इसके साथ गेम में ड्रोन भी शामिल हो जाएंगे। पब्लिक टेस्ट सर्वर में अपडेट आ चुका है और जल्द ही यह लाइव सर्वर में भी आ जाएगा। इस अपडेट के साथ गेम में टेक्टिकल गियर के साथ ही ड्रोन और नए ट्यूटोरिअल मोड भी शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा Win94, VSS राइफल्स और मिनी मैप में भी सुधार किए गए हैं। गेम में एक नई लॉबी थीम भी जोड़ी गई है। 

एक ब्लॉग पोस्ट में क्राफ्टन ने नए टेक्टिकल गियर, गेम मोड और दूसरे इम्प्रूवमेंट की घोषणा की जो पब्जी बैटलग्राउंड के अपडेट 15.2 के साथ गेम में शामिल हो जाएंगे। अपडेट 12 जनवरी से लाइव पब्लिक सर्वर पर अपलोड कर दिए जाएंगे और उसके बाद प्लेयर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
 

PUBG: Battlegrounds tactical gear- Drones

ड्रोन की मदद से अब प्लेयर्स मैप में सर्च कर सकते हैं। ड्रोन को नॉर्मल मैच, कस्टम गेम, ट्रेनिंग मोड और सेंडबॉक्स मोड में एक्सेस कर सकते हैं। ड्रोन के पास लूटी गई चीजों को उठाने की क्षमता भी होगी और उन चीजों को वह प्लेयर के पास वापस लेकर भी आ सकेंगे। Drone View पर टॉगल करके प्लेयर ड्रोन को लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि ड्रोन उड़ते समय लाइट ब्लिंक करते हैं और शोर भी करते हैं, इसलिए उनको गुप्त नहीं रखा जा सकता है। 

Drone View में आने के बाद प्लेयर्स इधर-उधर नहीं घूम पाएंगे और इससे बाहर आने के बाद ड्रोन अपनी वर्तमान स्थिति पर उड़ता रहेगा। क्रंटोल कर रहे प्लेयर के 300 मीटर के दायरे तक ही ड्रोन जा सकता है और कई तरह के हमलों को झेल सकने में सक्षम है। 
 

PUBG: Battlegrounds tactical gear- EMT Gear

ड्रोन की तरह ही हर मैप, नॉर्मल मैच, कस्टम गेम, ट्रेनिंग मोड और सेंडबॉक्स मोड में अब EMT Gear भी उपलब्ध होगा। गियर में बैंडेज के दो बंडल होंगे। लेकिन इनको इस्तेमाल करते हुए लड़ाई में प्लेयर की फ्लेक्सिबिलिटी कम हो जाएगी। ईएमटी गियर के इस्तेमाल से जख्मी प्लेयर जल्दी ठीक हो सकेंगे। 
 

PUBG: Battlegrounds new game modes

बेसिक ट्रेनिंग मोड में प्लेयर पांच स्टेजों से गुजरेंगे- बेसिक कैरेक्टर मूवमेंट, लूट और गन शूटिंग, लूट और फेंकने वाली चीजों को फेंकना, हील करने वाली चीजों का इस्तेमाल करना और नीचे गिरे टीम के साथियों को फिर से ठीक करना। यह पहला ट्यूटोरियल है और अगली स्टेज, जो कि एआई ट्रेनिंग मैच है, तक पहुंचने के लिए इसे पूरा करना प्लेयर के लिए जरूरी है। 

AI ट्रेनिंग मैच में 99 बॉट्स हैं जो बताते हैं कि मैच कैसे आगे बढ़ता है। प्लेयर्स को कई लॉबी ट्यूटोरियल मिशन भी पूरे करने होंगे जिनमें अलग अलग अचीवमेंट हैं। इन्हें एक अकाउंट में एक बार ही अचीव किया जा सकता है। 

PUBG: Battlegrounds का नया अपडेट एक प्रैक्टिस रेंज भी लाया है जिसमें प्लेयर अपने शूटिंग स्किल को बेहतर बना सकते हैं। इनडोर प्रैक्टिस रेंज को ट्रेनिंग मोड में ही बनाया गया है। इसमें पॉप-अप टारगेट प्रैक्टिस मोड के साथ ही एक मूविंग टारगेट प्रैक्टिस मोड भी है। 

गेम में विन94 और वीएसएस राइफल्स के लिए भी कुछ इम्प्रूवमेंट किए गए हैं। अब दोनों को ही बिना स्कोप के इस्तेमाल किया जा सकता है जो इनको क्लोज रेंज फाइट के लिए ज्यादा बेहतर बनाता है। क्राफ्टन ने स्क्रीन पिंग मार्कर में भी सुधार किया है। यह रैंक्ड और ईस्पोर्ट्स मोड में उपलब्ध नहीं होगा। इसके साथ ही कंपनी ने मिनी-मैप के ग्राफिक्स को भी इम्प्रूव किया है जिससे मैप में अधिक डीटेल देखी जा सकती है। नई थीम के साथ गेम में नया लॉबी इंटरफेस भी देखने को मिलेगा।



Source link

  • Tags
  • PUBG BATTLEGROUNDS
  • pubg battlegrounds 15.2 update
  • pubg battlegrounds drone
  • pubg battlegrounds latest update
  • pubg battlegrounds new update
  • pubg battlegrounds update 15.2
  • पब्जी बैटलग्राउंड्स
  • पब्जी बैटलग्राउंड्स अपडेट 15.2
  • पब्जी बैटलग्राउंड्स नया अपडेट
  • पब्जी बैटलग्राउंड्स में ड्रोन
  • पब्जी बैटलग्राउंड्स लेटेस्ट अपडेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular