Monday, February 28, 2022
HomeखेलPSL Final: शाहीन अफरीदी सबसे कम उम्र में टी20 लीग जीतने वाले...

PSL Final: शाहीन अफरीदी सबसे कम उम्र में टी20 लीग जीतने वाले कप्तान बने, रिजवान फाइनल में हारे


लाहौर. लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम पाकिस्तान सुपर लीग की नई चैंपियन बन गई है. टीम ने फाइनल में (Pakistan Super League Final 2022) मुल्तान सुल्तांस को 42 रन से हराया. लाहौर ने पहली बार टी20 लीग के खिताब पर कब्जा किया. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली टीम लाहौर ने फाइनल में पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस की टीम 138 रन पर सिमट गई. इसी के साथ अफरीदी सबसे कम उम्र में टी20 लीग का खिताब जीतने वाले कप्तान बन गए हैं.

शाहीन अफरीदी से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 22 साल 240 दिन की उम्र में 2012 में सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग का खिताब दिलाया था. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 26 साल की उम्र में 2013 में मुंबई इंडियंस को आईपीएल का चैंपियन बनाया था. पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी ने सिर्फ 21 साल 327 दिन की उम्र में टी20 लीग का खिताब जीता. मौजूदा सीजन से पहले ही टीम ने उन्हें कप्तान बनाया था.

हफीज का ऑलराउंडर प्रदर्शन

फाइनल में पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पहले खेलते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम ने 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हफीज ने 46 गेंद पर 69 रन बनाकर टीम को संभाला. उन्होंने 9 चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद हैरी ब्रुक ने 22 गेंद पर नाबाद 41 और डेविस विस ने 8 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाकर स्कोर 180 रन तक पहुंचाया. विस ने एक चौका और 3 छक्का जड़ा. वहीं ब्रुक ने 2 चौका और 3 छक्का लगाया. मुल्तान सुल्तांस की ओर से आसिफ अफरीदी ने 19 रन देकर 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: Shreyas Iyer ने लगाई फिफ्टी, फिफ्टी और फिफ्टी, अकेले 200 से अधिक रन बना डाले

50 रन पर खोए 4 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. फाइनल में से पहले उसने मौजूदा सीजन के 11 में से 10 मुकाबले जीते थे. 50 रन पर टीम के 4 बड़े विकेट गिर गए थे. कप्तान मोहम्मद रिजवान सिर्फ 14 रन बना सके. टिम डेविड ने 27 और खुशदिल शाह ने 32 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर आउट हो गई. ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने भी 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. मुल्तान सुल्तांस की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन थी.

Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan, Pcb, PSL, Shaheen Afridi, Steve Smith



Source link

  • Tags
  • cricket news
  • cricket news in hindi
  • Lahore Qalandars
  • lahore qalandars vs multan sultans
  • Mohammad Rizwan
  • Pakistan
  • Pakistan Super League
  • PSL
  • psl final 2022
  • Rohit Sharma
  • Shaheen shah afridi
  • पाकिस्तान
  • पाकिस्तान सुपर लीग
  • शाहीन अफरीदी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Badsurat Bahu Ep 01 | बदसूरत बहु | Saas-Bahu | Hindi Fairy Tales | Story time | Hindi Kahani